चन्दन तस्करो से 15 किलो अवैध चंदन तथा एक मोटर सायकिल सहित 76000 रुपए का मशरूका जप्त

खिलचीपुर- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चन्दन चोरी की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान खिलचीपुर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन में थाना खिलचीपुर की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर तस्करो से एक-एक फिट के 13 टुकडे लकडी के करीबन 15 किलो अवैध चंदन तथा एक मोटर सायकिल एमपी 09 एनके 9909 को जप्त किया गया।


दिनांक 10.11.21 को कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी खिलचीपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की छापीहेडा रोड पर छापीहेडा तरफ से तीन व्यक्ति साईन मोटर सायकिल से चंदन की कटी हुई लकडी एक सफेद प्लास्टिक के थैले मे भरकर ला रहे है। सूचना पर खिलचीपुर थाना टीम छापीहेडा रोड कालेज के पास पहुची थोडी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के तीन व्यक्ति मो.सा. से आते दिखे जिसे हमराह फोर्स व पंचान की मदद रोका जिनका नाम पता पूछा तो मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम बाबू मालवीय उम्र 42 साल नि. छापीहेडा व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शंकरलाल राठौर उम्र 55 साल नि. धाकड मोहल्ला छापीहेडा तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामेश्वर वर्मा उम्र 25 साल नि. कांकरिया थाना छापीहेडा का होना बताया अवैध रूप से ले जा रहे चंदन के संबंध में कोई लाइसेंस या कागजात नहीं बताए। आरोपीगण का कृत्य धारा 3, 4, 26(1)(a) भारतीय वन अधिनियम तथा धारा 379 भादवि के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से आरोपीगण से 15 किलो अवैध चंदन तथा एक मोटर सायकिल एमपी 09 एनके 9909 जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त धाराओं के तहत अपराध क्र.514/21 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना खिलचीपुर टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया, प्रआर 37 रामसिह भिलाला, प्रआर 317 प्रकाश भिलाला, आर 293 महेन्द्र, आर 24 भगवानदास, आर 395 महेष, आर 227 धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |