चन्दन तस्करो से 15 किलो अवैध चंदन तथा एक मोटर सायकिल सहित 76000 रुपए का मशरूका जप्त

खिलचीपुर- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चन्दन चोरी की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान खिलचीपुर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन में थाना खिलचीपुर की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर तस्करो से एक-एक फिट के 13 टुकडे लकडी के करीबन 15 किलो अवैध चंदन तथा एक मोटर सायकिल एमपी 09 एनके 9909 को जप्त किया गया।


दिनांक 10.11.21 को कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी खिलचीपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की छापीहेडा रोड पर छापीहेडा तरफ से तीन व्यक्ति साईन मोटर सायकिल से चंदन की कटी हुई लकडी एक सफेद प्लास्टिक के थैले मे भरकर ला रहे है। सूचना पर खिलचीपुर थाना टीम छापीहेडा रोड कालेज के पास पहुची थोडी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के तीन व्यक्ति मो.सा. से आते दिखे जिसे हमराह फोर्स व पंचान की मदद रोका जिनका नाम पता पूछा तो मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम बाबू मालवीय उम्र 42 साल नि. छापीहेडा व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शंकरलाल राठौर उम्र 55 साल नि. धाकड मोहल्ला छापीहेडा तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामेश्वर वर्मा उम्र 25 साल नि. कांकरिया थाना छापीहेडा का होना बताया अवैध रूप से ले जा रहे चंदन के संबंध में कोई लाइसेंस या कागजात नहीं बताए। आरोपीगण का कृत्य धारा 3, 4, 26(1)(a) भारतीय वन अधिनियम तथा धारा 379 भादवि के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से आरोपीगण से 15 किलो अवैध चंदन तथा एक मोटर सायकिल एमपी 09 एनके 9909 जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त धाराओं के तहत अपराध क्र.514/21 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना खिलचीपुर टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया, प्रआर 37 रामसिह भिलाला, प्रआर 317 प्रकाश भिलाला, आर 293 महेन्द्र, आर 24 भगवानदास, आर 395 महेष, आर 227 धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार?     |     पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों की हत्या पर कबूली ये बात     |     ▪️”मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत् महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवम् बच्चों को किया जा रहा जागरूक     |     विधायक श्री चन्द्रवंशी ने कालापीपल में कन्या सीनियर छात्रावास भवन का लोकर्पण किया     |     शाजापुर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शक्ति पूजन दिवस का आयोजन     |     शाजापुर बस स्टैंड से नई सड़क मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई     |     वाहन चेकिंग की मुहिम जारी.आरटीओ द्वारा तीन स्कूली वाहन जब्त, अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला.     |     जिला राजगढ़,, तहसीलदारों की पदस्‍थापना में फेरबदल     |     राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा समय सीमा में जल प्रदाय प्रारंभ करने के दिए निर्देश     |     सीएमएचओ डॉ.पटेल द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया     |