कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के महाअभियान में ग्रामों का भ्रमण

शाजापुर, 10 नवम्बर 2021/ कोरोना वैक्सीनेशन द्वितीय डोज के लिए राज्य शासन के निर्देश पर 10, 17, 24 नवंबर एवं 01 दिसंबर 2021 को चलाए जा रहे महाअभियान में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम रंथभंवर, सुंदरसी, मकोड़ी, सकरई, खाटसुर, रानी बड़ौद, अकोदिया एवं पटलावदा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण करने वाले दलों को निर्देश दिये कि वे एक जगह न बैठते हुए ड्यू लिस्ट साथ में रखकर घर-घर जाकर लोगों के आधार नंबर या मोबाईल नंबर से टीकाकरण का वेरीफिकेशन करें। जिन लोगों का सेकंड डोज ड्यू हो गया है, उन्हें टीका लगाएं। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम रंथभंवर, खाटसुर एवं पटलावदा के आयुर्वेदिक औषधालयों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत भी उपस्थित थे।

टीकाकरण के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन स्वयं ग्रामों में घूमें और लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही टीकाकरण दल को साथ में रख लोगों का वेरीफिकेशन कराया। जिन लोगों का टीका ड्यू था उन्हें टीके भी लगवाएं। इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाना जरूरी है। यदि एक डोज लगा है तो कोरोना से बचाव नहीं होगा। ग्राम सकरई में कलेक्टर ने मौजूद लोगों से कहा कि वे स्वयं टीका लगवाएं और अन्य लोगों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर की बातों से प्रभावित होकर यहां उपस्थित जनों ने टीका भी लगवाया। अकोदिया में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे स्पॉट कर टीकाकरण करने के बजाय दल को घर-घर भेंजें। अकोदिया में सेकंड डोज के लगभग 10 हजार ड्यू है। इनका टीकाकरण तीव्र गति से कराएं। कलेक्टर ने तहसीलदारों से कहा कि शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों के सेल्समेन को भी निर्देशित करें कि वे राशन लेने आने वाले लोगों को टीका लगा है या नहीं देखें। जिन लोगों को टीका नहीं लगा है उन्हें टीका लगाने के लिए प्रेरित करें।

औषधीय पौधें लगाएं

कलेक्टर श्री जैन ने शासकीय आयुर्वेदिक औषधालयों का निरीक्षण करते हुए यहां उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिये कि परिसर में औषधीय पौधें लगाएं। लोगों को आयुर्वेद की तरफ आकर्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करें। चिकित्सा केन्द्र में जिस रोग का विशेष उपचार किया जा रहा हो, उसके बारे में भी प्रचारित करें। लोगों को नियमित रूप से योग सिखाएं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियां रोगों को रोकने का काम करती है। रोग से दूर रहना है तो आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को ओपीडी बढ़ाने के भी निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने ग्राम रंथभंवर, खाटसुर एवं पटलावदा के आयुर्वेदिक औषधालयों का निरीक्षण किया था।
इस दौरान रंथभंवर में तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय, सुंदरसी, खाटसुर, रानी बड़ौद में प्रभारी तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, अकोदिया में नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |