शाजापुर – कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की यम द्वितीया पर शनिवार को सुबह कायस्थजनो ने अपने घरो में अपने कुल देवता श्री चित्रगुप्त जी महाराज व कलम दवात का विधि विधान से पूजन किया एवं शाम को
समाजजनों ने लालपुरा स्थित कायस्थ समाज धर्मषाला में श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना की। सर्वप्रथम समाजजनों ने भगवान श्री चित्रगुप्त का अभिषेक किया जिसके बाद हवन किया एवं भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर समाजजनो ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा दिया एवं श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण के लिये सभी से सहयोग प्रदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में समाज के ट्रस्टी कमल किषोर श्रीवास्तव, सुनील माथुर, अजय सक्सेना, चेतन श्रीवास्तव, आलोक माथुर, सुनील कुलक्षेष्ठ, एवं नूतन माथुर, सुषील माथुर, अजय सक्सेना, मनीष सक्सेना, कांग्रेस नेता दीपक निगम, मुकेष सक्सेना, अतुल सक्सेना, देवीप्रसाद सक्सेना, दिलीप सक्सेना,प्रतुल श्ररण, हेमंत सक्सेना, योगेन्द्र श्रीवास्तव, प्रकाष निगम, ज्योति प्रकाष माथुर, महेष सक्सेना, विकास श्रीवास्तव, वैभव सक्सेना, अनिल माथुर, रिषभ सक्सेना, अवध नारायण सक्सेना, विष्णु प्रसाद सक्सेना, अनुराग श्रीवास्तव, आदि समाजजन उपस्थित थे।
भाई दूज पर बहनो ने भाईयो को तिलक लगाकर उनकी लम्बी आयु की कामना की। मान्यता है कि इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र, सौभाग्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यमराज और चित्रगुप्त से प्रार्थना करती है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :