अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह से 8 क्विंटल 80 किलो मादक पदार्थ (गांजा) जप्त किया (कीमत लगभग एक करोड़ सत्तावन लाख

सोयत पुलिस ने 8 क्विंटल 80 किलो गांजे के साथ एक आरोपी मय कंटेनर के गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किय।
पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उज्जैन जोन उज्जैन के निर्देशानुसार शराब माफियाओं, गौ तस्करों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर (आगर मालवा) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी श्री नाहर सिंह रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री हरीश जेजूरकर के नेतृत्व में थाना सोयतकला पुलिस टीम को अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है। सोयत कलां पुलिस ने 8 क्विंटल 80 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर एक आरोपी को मय कंटेनर के गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को तेलंगाना राज्य से लाना बताया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमान्ड लिया जाकर अवेध मादक पदार्थ के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में मादक पदार्थ थाने की ओर आ रहा है जिस पर तुरंत थाना प्रभारी सोयत के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी अनुसार वाहन चेकिंग की गई तो उसमें से 8 क्विंटल 80 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ सत्तावन लाख रुपये है। पुलिस ने जप्त मश्रुका 8 क्विंटल 80 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एक कंटेनर क्रमांक एमपी 09 जीजी 3674 जप्त किया एवं वाहन चालक आरोपित विष्णु प्रसाद पिता किशन उर्फ राम किशन दांगी उम्र 34 वर्ष निवासी खेजरपुर थाना रायपुर जिला झालावाड़ राजस्थान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं मामला विवेचना में लिया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हरीश जेजूरकर उप निरीक्षक दिलीप कटारा सहायक उपनिरीक्षक सुमेर सिंह मीणा रामप्रकाश पुष्पद प्रधान आरक्षक ऋतुराज सिंह, आरक्षक संजय दांगी दिनेश गुर्जर विश्वनाथ सिंह झाला राकेश राठौर होकम दांगी अमित शर्मा रामचंद्र दांगी हेमंत पाराशर बनवारी वर्मा राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |