शाजापुर, दीपावली के अवसर पर सर्व हिंदू उत्सव समिति द्वारा गरीब बस्तियों में मिठाई और पटाखों का वितरण किया गया. मिठाई और पटाखे मिलते ही जरूरतमंद लोगों सहित बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई. सबसे पहले सर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप भंवर, सचिव तुलसीराम भावसार, दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष महेश भावसार, प्रवक्ता अनिल मालवीय वृद्धाश्रम पहुंचे. यहां वृद्धों के बीच पहुंचकर दीपावली की मिठाई वितरित की और वृद्धों से आशीर्वाद लिया. इसके बाद मंडी के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को घर-घर जाकर मिठाई का वितरण किया गया. बेरछा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बंसी टॉकीज सहित अन्य क्षेत्रों में मिठाई का वितरण किया गया.
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :