कालापीपल क्षेत्र में अनोखे अंदाज में मना दीपावली पर्व, पशुओं का निकला चल समारोह,देखें वीडियो

कालापीपल-वैसे तो दिपो का पर्व दिपावली हर जगह अपने पारंपरिक ढंग व धुमधाम से मनाते है पर हर साल आज के ही दिन कालापीपल तहसील के खोकरा कलाँ मे बडे हर्ष उल्लास और भारतीय पारंपरिक तरीके दिपावली मनती है !
जी हाँ युं तो दिपावली की शुरुआत धनतेरस की दिन से ही हो जाती है ओर उस दिन गाँव के सभी लोग अपने घर पर धन की पुजा करते है !
👇देखें वीडियो👇


पर यहा ग्राम-खोकरा कलाँ मे असली धन की पुजा होती गाय की जिसको हम गौमाता कहते है इसके बाद आती है छोटी दिवाली इसे रुप चतुर्दशी कहते है इस पुजा का भी बडा महत्व है इस दिन रात को दीप दान की प्रथा है जो यमराज को किया जाता है बहुत ही पुरानी परांपरा ! अब अगली सुबह लक्ष्मी पुजन की दिन गावों मे सुबह बैलों का श्रांगर करके ढोल ढामाके के साथ भव्य अतिशबाजी गाँव के प्रमुख मार्गो से जुलुस धुमधाम से निकाला जाता है कहाँ जाता है कि यहाँ बैलों का जुलुस निकलना बहुत ही पुरानी परांपरा है जो आज भी कायम है और ऐसा जुलुस शाजापुर जिले के किसी भी गाँव मे नही निकलता है फिर रात को लम्क्षी पुजन के बाद बैलों को मेहंदी लगा कर हिढ गाते है जो बैलो के लिए एक प्रकार का गीत है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |