शाजापुर जिले में 2 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की मध्यप्रदेश By Shahzad Khan Last updated Oct 13, 2022 853 शाजापुर- शाजापुर जिले में दो थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई हुई है इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालघाटी पुलिस ने एबी रोड से मनोहर पिता करण सिंह राजपूत निवासी ग्राम लौंदीया से 18 क्वार्टर अवैध देसी शराब जप्त कर संबंधित के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है इसी प्रकार कालापीपल पुलिस ने लाला खेड़ी कोटडी रोड मुक्तिधाम के पास से आरोपी कनीराम पिता रामप्रसाद से 18 क्वाटर देसी शराब जप्त कर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 853 Share