कालापीपल- कालापीपल में ग्राम चाकरोद की एक 34 वर्षीय महिला घर में अज्ञात कारणों से आग से झुलस गई इस दौरान पति भी घर में था पति ने महिला को बचाया जिसमें पति का हाथ भी झुलस गया इस मामले में कविता पति गोविंद निवासी ग्राम चाकरोद गंभीर रूप से घायल हुई वह 70% जल गई इएमटी रामपाल मेवाड़ा और पायलट सूरज मेवाड़ा ने शाजापुर जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया यहां उपचार जा रही है
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :