शाजापुर में दूध डेयरी के पैसे के लेनदेन के मामले में दो पक्षों में विवाद पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कीया
शाजापुर लालघाटी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर में दुपाड़ा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत दूध डेयरी के ₹10000 के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया इस विवाद में फरियादी लाखन सिंह पिता मान सिंह राजपूत निवासी शाजापुर की रिपोर्ट पर लक्ष्मण सिंह पिता राम सिंह राजपूत निवासी ग्राम पतोली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 173 धारा 294 506 324 में प्रकरण दर्ज किया गया है और इसी प्रकार लक्ष्मण पिता रामसिंह राजपूत निवासी ग्राम पतोली की रिपोर्ट पर जय सिंह पिता दरबार सिंह और दरबार सिंह पिता मान सिंह के विरुद्ध धारा 341,294,506, 34 में प्रकरण दर्ज किया है उन्होंने बताया कि दूध डेयरी के पैसे ₹10000 के लेनदेन को लेकर यह विवाद हुआ और इसमें बात मारपीट तक पहुंच गई और चाकू से वार करने के आरोप भी लगे