बेरछा – पाटीदार समाज संगठन के तत्वधान में आज माँ उमिया पाटीदार समाज धर्मशाला बेरछा गांव में देश के प्रथम गृह मंत्री लोह पुरुष अखंड भारत के शिल्पी राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती सत्य निष्ठा एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ के साथ मनाई सर्वप्रथम श्री पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद सभी उपस्थित समाज जनों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सत्य निष्ठा की शपथ ली साथ ही कोरोना काल में अपनी अखंड सेवाएं देने के लिए बेरछा के डॉ सीपी नाहर व डॉ ललित नाहर के पिता आनंदीलाल नाहर का सम्मान किया गया इस अवसर पर उपस्थित पाटीदार समाज संगठन के प्रादेशिक व जिला एवं स्थानीय पदाधिकारी गोपाल भीमावद,श्रीमती केतल पटेल, प्रियंका नाहर नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने शिक्षा,स्वास्थ्य, एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों के सम्बंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणीय सदस्य सुनील नाहर ने एवं आभार प्रकाश पाटीदार ने माना।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :