कड़े निर्णय और दृढ़ संकल्प से बनाई पहचान: श्री सिंह – जिला कांग्रेस ने मनाई इंदिरा जी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
शाजापुर। इंदिरा जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों में एक समानता थी कि वे कड़े निर्णय और दृढ़ संकल्पित थे, जिनकी नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति पूरे विश्व में प्रसिद्ध थी। तभी तो इंदिरा जी को आयरन लैडी और सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरूष के नाम से जाना जाता है।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगंेद्रसिंह बंटी बना ने गुलाना में आयोजित देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब-जब देशहित के लिए कुछ करने की बारी आई तो इंदिरा जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर वर्ग को एक जाजम पर बैठाया। वे हर वर्ग के विकास और देशहित के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटी।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भी अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से लौह पुरूष कहलाए। ऐसे महापुरूषों की भूमि पर हमें जन्म मिला है। इसलिए हमें चाहिए कि हम भी इनके बताए मार्ग पर चलकर इनके अधूरे सपनों को पूरा करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान
1 नवंबर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू होगा। जिले में भी आज से जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के नेतृत्व में इस अभियान की शुरूआत ग्राम गुलाना से होगी।