इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी क्षत्रिय महासभा आर्थिक आरक्षण लागू करवाने के लिए पूरे देश में किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन,
शाजापुर, 30 अक्टूबर. क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली है और इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त के काबिल नहीं है. क्षत्रिय महासभा का गठन 1897 में किया गया था. देश के विकास और समाज के उत्थान के लिए क्षत्रिय महासभा ने देश में कई आंदोलन किए. इन आंदोलनों से समाज को नई दिशा मिली और समाज में व्याप्त कुरीतियां भी दूर हुई. देश के कई राज्यों में क्षत्रिय समाज ने नुक्ता प्रथा को बंद कर दिया है. धीरे-धीरे पूरे देश में नुक्ता प्रथा बंद की जाएगी. महिलाओं के सशक्तिकरण को बल दिया जाएगा और देश में आर्थिक आरक्षण की मांग क्षत्रिय महासभा लगातार कर रही है. क्षत्रिय महासभा चरणबद्ध आंदोलन कर देश में आर्थिक आरक्षण के लिए हूंकार भरेगी.
उक्त बात अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर ने शाजापुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. तंवर ने कहा कि देश में आर्थिक आरक्षण समय की मांग है. और बिना जांच के एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करना समाज में वैमनस्यता बढ़ा रहा है. तंवर ने कहा कि भारत की सरकारों से क्षत्रिय महासभा अपील करती है कि आर्थिक आरक्षण लागू किया जाए और एससी-एसटी एक्ट में जो मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, उनकी जांच की जाए. बिना जांच का यह कानून काले कानून से भी बदतर है. तंवर ने कहा कि आर्थिक आरक्षण इसलिए जरूरी है कि गरीब, हर जाति-समाज में है, इसलिए आर्थिक आरक्षण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. तंवर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए पूरे देश में क्षत्रिय महासभा रथ यात्रा प्रारंभ करने जा रही है. इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट के अभिभाषक एपी सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ करना निंदनीय है, जिसे क्षत्रिय महासभा बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही किसान कानून को लेकर भी क्षत्रिय महासभा ने अपना विरोध दर्ज कराया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल चंदेल, महाराज रघुवीरसिंह सिरोही, प्रदीप कुमार महाराज, महारानी महेंद्र कंवर चित्तौडग़ढ़, कर्नल रघुवीरसिंह, केपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष महिला क्षत्रिय महासभा डॉ. अंजना सिंह राजावत सहित अन्य मौजूद थे.
कार्यकारिणी में क्षत्रिय महासभा ने लिए समाज के उत्थान के संकल्प
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कार्यकारिणी की बैठक शाजापुर में आयोजित की गई, जिसमें आर्थिक आधार पर आरक्षण, एससी-एसटी एक्ट का विरोध, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना और महिला सशक्तिकरण पर जोर देने सहित अन्य मुद्दों पर समाज को मजबूत करने की दिशा में निर्णय पारित किए गए. बैठक में समाज को राजनीति से दूर रखने एवं समाज को मजबूत करने की दिशा में भी अहम सुझाव दिए गए.
आज राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे देशभर के राजपूत सरदार
शाजापुर में पहली बार क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है. इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से पूर्व रियासत के राजा-महाराजा, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी और क्षत्रिय समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे. शाजापुर के मां राजराजेश्वरी परिसर में आयोजित इस अधिवेशन में क्षत्रिय महासभा का समागम देखने को मिलेगा. यह पहला अवसर है जब क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय स्तर का कोई कार्यक्रम शाजापुर में आयोजित किया जा रहा है.