आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत बैंको का मेगा आउटरीच कैंपेन संपन्न

शहजाद खान शाजापुर- 28 अक्टूबर 2021/ “आजादी का अमृत महोत्सव”अंतर्गत शाजापुर जिले का द्वितीय क्रेडिट आउट रिच प्रोग्राम आज गुरुवार को शाजापुर जिला मुख्यालय पर संपन्न हुआ। इसका आयोजन जिले की अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दिनेश जैन थे। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया श्री राजेश हरिरामानी, आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया श्री आर.के. गुप्ता, उप-आंचलिक प्रबंधक श्री विनय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक श्री बी.एल.खंडेलवाल, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री धीरेन्द्र कोरी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ललित कुमार आचार्य भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक विकास का इंजन हैं। बैंक से आवश्यकता अनुसार ऋण लेकर समृद्ध बने एवं ऋण समय से चुकाये। कार्यक्रम में जिले कि 15 बैंको द्वारा भाग लिया गया। बैंक शाखाओं द्वारा शासन कि विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पी.एम.स्वनिधि, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्व-सहायता समूह (क्रेडिट लिंकेज), मुद्रा ऋण, वाहन ऋण, के.सी.सी., एग्रीकल्चर टर्म ऋण ,आवास ऋण आदि के 254 हितग्राहियों का 11 करोड़ 11 लाख 61 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नामांकन किये गए। इस मौके पर कोरोना वैक्सीन के डोज भी लगाये गए। कार्यक्रम में एनआरएलएम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनयूएलएम, आरसेटी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी एवं ऑटोमोबाइल डीलर्स द्वारा भी अपने स्टॉल लगाये गए। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ललित कुमार आचार्य द्वारा बताया गया कि क्रेडिट आउटरीच अभियान के अंतर्गत 16 अक्टूबर 2021 से 28 अक्टूबर 2021 तक जिले कि समस्त बैंको द्वारा 968 हितग्राहियों को 21 करोड़ 61 लाख 42 हजार के ऋण स्वीकृत किये गए है एवं 15 नवम्बर 2021 तक जिले कि समस्त बैंको द्वारा 1641 हितग्राहियों को 34 करोड़ 19 लाख 71 हजार कि राशि स्वीकृत एवं वितरण कर दी जाएगी। उक्त प्रोग्राम के अंतर्गत बैंक ऑफ़ इंडिया की जिले में स्थित 09 शाखाओं द्वारा इस अवधि में 88 हितग्राहियों को कुल 8 करोड़ 12 लाख के ऋण स्वीकृत किये गए हैं। कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा कालीसिंध शाखा प्रबंधक श्री शरद त्यागी द्वारा किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |