थाना माधवनगर पुलिस ने 72 घंटे में मोबाइल लूटने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन🌐 *थाना माधवनगर में लूट के अपराध में एक शातिर आरोपी पुलिस गिरफ्त में*।
🌐 *आरोपी से लूटा गया मोबाइल(कीमती लगभग 17,000/- रू.) व घटना में प्रयुक्त चोरी की गई मोटरसाइकिल (कीमती लगभग 70,000/- रू.) जप्त*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा उज्जैन शहर में लूट, चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं गुण्डे बदमाशों की धरपकड के लिये कार्यवाही हेतु निरन्तर निर्देश दिए जा रहे है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविन्द्र वर्मा* (भापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर *श्री विनोद मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* एवं उनकी टीम द्वारा एक शातिर बदमाश को 72 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया जाकर लुटा गया एक मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकल को जप्त करने में सफलता हासिल की है।

🌐 *घटना का संक्षिप्त विवरण*-
फरियादीया ने थाना माधवनगर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 24.10.2021 को दोपहर करीबन 03.00 बजे फरियादीया घर से दुकान पैदल अपने फोन से बात करते हुए जा रही थी ,तभी एक अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटर सायकल से आया और उसके हाथ से मोबाईल छिनकर भाग गया। जिस पर से थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 632/21 धारा 392 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

🌐 *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*।
वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपीगण कि पतारसी हेतु सिविल पार्टी तैनात कि गई एवम् गठित टीम के द्वारा घटना के बाद से ही लगातार पतारसी हेतु भरसक प्रयास किये गए। विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं मुखबिर पाबंद किये गए घटना के बाद से संयुक्त टीम द्वारा 72 घंटे के भीतर आरो पी को चिन्हित कर दिनांक 27.10.21 को आरोपी की धरपकड कर पुछताछ की गई आरोपी द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी से लूटा गया मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। *घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को आरोपी ने दिनांक 22.10.21 को पुष्पा मिशन हास्पिटल के सामने से चोरी किया था ,जिसकी रिपोर्ट थाना माधव नगर पर पंजीबद्ध थी*।

🌐 *आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*।
आरोपी पर उज्जैन शहर के विभिन्न थानों में लुट, जान से मारने की नीयत से हमला, घर में घुसकर मारपीट, अवैध शराब तस्करी जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 17 अपराध* पंजिबद्ध है।

🌐 *जब्तशुदा सामग्री*
▪️ एक मोबाईल vivo कंपनी का कीमती लगभग 17000/- रुपये।
▪️एक मोटरसाईकल होण्डा शाईन कीमती लगभग 70000/- रुपये।

🌐 *सराहनीय भुमिका*
थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा, थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, सउनि संतोष राव, उप निरी महेन्द्र मकाश्रे, उनि प्रेम मालविय , प्रआर मनीष यादव, प्रआर सर्वेश ,आर. 633 विश्वपाल, आर. 105 श्रेय कुमावत एवं उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |