शाजापुर, 27 अक्टूबर 2021/ पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने अलग-अलग धाराओं में पंजीबद्ध फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार के फरार आरोपी पप्पू उर्फ पपिया पिता धुलजी गुर्जर निवासी आसेर थाना सुन्दरसी, सलमान पिता शरीफ खान निवासी किलोथा थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा, करण पिता शिवलाल निवासी बोरखेड़ी थाना सुसनेर जिला आगर मालवा, माखन पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी गुराडिया थाना माकडोन जिला उज्जैन, सोदान पिता हीरालाल गुर्जर निवासी खेरखेड़ी थाना कोतवाली शाजापुर, माधु उर्फ माधुसिंह पिता बालू जी गुर्जर निवासी गुराडिया थाना माकडोन जिला उज्जैन, संजूबाई पति राजेश निवासी टुकराना थाना कोतवाली, नारायण पिता अमरसिंह गुर्जर निवासी सुआ गांव बेरछी थाना माकडोन जिला उज्जैन, लखन पिता रामचन्द्र बलाई निवासी जुना पानी खेड़ा थाना माकडोन जिला उज्जैन, जयनारायण पिता बाल मुकुन्द शर्मा निवासी नालिया बाखल उज्जैन, राहुलसिंह पिता कल्याणसिंह निवासी मदोराकलां थाना पुंछ जिला झांसी (उ.प्र.) की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
इसी तरह थाना शुजालपुर मण्डी में दर्ज अपराध क्रमांक 274/2021 भारतीय दंड विधान की धारा 363 की 17 वर्षीय 02 माह अपर्ह्ता एवं थाना शुजालपुर मण्डी में दर्ज अपराध क्रमांक 330/2021 भारतीय दंड विधान की धारा 363 की 16 वर्षीय 09 माह की शीघ्र बरामदगी के लिए 2000-2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।