थाना महाकाल क्षेत्र में नरसिंहघाट मल्टी के पास हुई सुरक्षा गार्ड की हत्या का चंद घण्टो में खुलासा

उज्जैन-
◾ *प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई हत्या* |
◾ *मृतक की पत्नी व उसका प्रेमी एवं अन्य दो हत्यारे गिरफ्तार* ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) *श्री रविन्द्र वर्मा* भापूसे के निर्देशन तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* व नगर पुलिस अधीक्षक *विनोद कुमार मीणा* नगर पुलिस अधीक्षक *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में थाना महाकाल प्रभारी *श्री मुनेन्द्र गौतम* व पुलिस टीम द्वारा नरसिंहयाट मल्टी के पास महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में चंद घंटो में खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई है। मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी व दो हत्यारे गिरफ्तार।

◾ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 22/10/21 को मृतक महाकाल मंदिर सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी समाप्ती के बाद अन्न क्षेत्र से अपने साथी अन्न क्षेत्र प्रभारी की मोटर सायकल से अपने घर के लिये निकला था रास्ते में चारधाम पार्किंग के पास मोटर सायकल से उतर कर पैदल पैदल नूतन स्कुल के पास से होते हुये अपने घर जा रहा था कि नूतन स्कुल के पिछे वाले रास्ते पर अज्ञात दो व्यक्ति मोटर सायकल से आये व मृतक को चाकू से वार कर हत्या कर मोटर सायकल से फरार हो गये। थाना महाकाल पर अपराध क्र. 734/21 धारा 302 भादवि का अज्ञात दो आरोपीयो के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

◾ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
घटना अति गंभीर होने से तत्काल वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त किये गये प्राप्त दिशा निर्देशानुसार वरिष्ट अधिकारीयों द्वारा बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। मृतक के परिजनों से पुछताछ कर जानकारी जुटाई गई। थाना महाकाल से पांच पुलिस टीमो को उक्त घटना के अज्ञात आरोपीयों की पतारसी कर धरपकड़ में लगाया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व मृतक के आने के मार्ग पर लगे विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।

सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर से मिल रही सुचना के आधार पर घटना से जुड़े 04 संदिग्ध व्यक्ति जिनमें मृतक की पत्नी को भी थाने लाकर पुछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार क्रमबद्ध तरिके से कढ़ी से कढ़ी जोड़कर की गई पुछताछ में ज्ञात हुआ की मृतक महाकाल मंदिर में सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ था एवं उसकी ड्यूटी अन्न क्षेत्र में लगी हुई थी। मृतक की पत्नी भी पूर्व में महाकाल मंदिर द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में कार्यरत थी, कुछ महीने पूर्व ही उसने नौकरी छोड़ी थी। अन्न क्षेत्र प्रभारी व मृतक की पत्नी में आपसी मेलजोल बन गये थे। इस बात की जानकारी मृतक को लग गई थी इसी बात से नाराज होकर मृतक ने अपनी पत्नि की नौकरी छुडवा दी थी ओर आये दिन अपनी पत्नि से विवाद कर कर झगड़ता था। इस बात पर अन्न क्षेत्र प्रभारी ने अपने अन्य साथी को जान से खत्म करने की योजना बनाई जिसके बदले में एडवांस में 20 हजार रुपये दिये ।आरोपीगणो ने अलग अलग पुछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया गया, प्रकरण में धारा 120बी की वृद्धी की गई। प्रकरण में मृतक की पत्नी, अन्न क्षेत्र प्रभारी व हत्या करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

◾ *घटना का प्रकार*
अन्न क्षेत्र प्रभारी ने साथी को बताया की रात्री 10 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह गार्ड अपने घर नरसिंहघाट मल्टी जायेगा। सब कुछ तय अनुसार हुआ और अन्न क्षेत्र प्रभारी गार्ड को अपने मोटर सायकल बैठाकर ले गया और चारधाम पार्किंग के पास उतार दिया वहा से गार्ड पैदल पैदल नूतन स्कूल के पास से होते हुए अपने घर जा रहा थी की स्कूल के पीछे आलमपुर उडाना में रहने वाले आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मृतक गार्ड की चाकू गोदकर हत्या कर दी व मोटर सायकल से फरार हो गये।

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को नगद इनाम की उदघोषणा की गई है*

◾ *जप्त माल मश्रुका*
आरोपियों से चार मोबाईल फोन, एक चाकू, नगदी, मोटर सायकल बरामद की गई है।

🏆 *सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उनि राजेन्द्र जाधव, उनि बल्लू मण्डलोई, उनि प्रतिक यादव उनि अजित ठाकूर, सउनि लोकेन्द्र सिंह सउनि संतोष राव, प्रभार मनीष यादव, प्रभार सुनिल पाटीदार प्रभार सहुल कुशवाह, आर.देवेन्द्र पाण्डे. आर शशांक, आर. वीर सिंह, आर हरेन्द्र आर. मंगलेश सैनिक विशाल की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘करोड़ों लोगों ने हमें इतिहास रचने का मौका दिया…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी     |     सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा आज, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात     |     पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, अमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला     |     “SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला     |     मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी चार साल बाद हटाई गई, श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज     |     16 दिनों से स्लीप मोड में विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान, अब कुछ घंटे थोड़ी टेंशन वाले     |     माता चिंतपूर्णी दरबार में Couple श्रद्धालु की पिटाई, मौके पर इकट्ठे हुए लोग लेकिन…     |     मातम में बदली खुशियां, गरबा प्रैक्टिस करते करते हुई युवक की मौत, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान     |     महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है     |     छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में दी अहम जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088