शाजापुर जिले के 132437 किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 26.48 करोड़ रूपये से अधिक की राशि अंतरित

शाजापुर, 23 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल स्थित मिंटो हाल में संपन्न हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 77 लाख किसानों को 1540 करोड़ रूपये की राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खातों में किया। इसमें शाजापुर जिले के एक लाख 32 हजार 437 किसानों के बैंक खातों में 26 करोड़ 48 लाख 74 हजार रूपये अंतरित किये गये हैं। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय सहित जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में भी किया गया।

जिला मुख्यालय पर स्थानीय कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामप्रसाद चौधरी सहित कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री मनोहरलाल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री आशिष नागर, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, श्री विजय जोशी, श्री प्रेम यादव, श्री राजेश तोमर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने किसानों के बारे में सोचा है और किसानों के कल्याण के लिए यह योजना लाए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार कृषि को फायदे का धंधा बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए सतत काम कर रही है। किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके पूर्व कलेक्टर श्री जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को कम लागत में ज्यादा उत्पादन प्राप्त करने के लिए, कृषि के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाकर आधुनिक नवीनतम तकनीकों का प्रयोग कर कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि योजना के साथ-साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रूपये 2 किश्तों में कुल 4 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। प्रदेश में यह योजना 26 सितंबर 2020 से शुरू हुई है। किसानों को प्रथम किश्त 01 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच में तथा द्वितीय किश्त 01 सितंबर से 31 मार्च के बीच में प्रदान की जाती है।

कार्यक्रम के समापन पर अपर कलेक्टर श्रीमती राय ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिरिष सुमन शर्मा ने किया

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा,बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुस गई ट्रैवलर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत     |     इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी     |     पंचायत चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, सरपंच प्रत्याशी को पत्नी के सामने उतारा मौत के घाट     |     भाजपा नेता ने सरकारी जमीन की करवा ली रजिस्ट्री, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR     |     चाकूबाजी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश     |     नीमच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकाला गया बाहर     |     इंदौर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     कैंडल मार्च नहीं…मुझे इंसाफ चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हूं… गायत्री सुसाइड केस में मायके वालों ने उठाई इंसाफ की मांग     |     पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी     |