उज्जैन 19 अक्टूबर।कलेक्टर श्री आशीषसिंह के निर्देश पर रामवासा उज्जैन में स्थित केशर ढाबा एवं रेस्टोरेंट, कुशवाह रेस्टोरेंट में रसोई गैस सिलेंडर दुरपयोग की जांच कार्यवाही की गई। जांच दौरान केशर ढाबा एवं रेस्टोरेंट में व्यवसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाना पाया गया तथा *कुशवाह रेस्टोरेंट में रसोई गैस सिलेंडर से विक्रयार्थ चाय, समोसा बनाया जाना पाया गया।*
कुशवाह रेस्टोरेंट मालिक संजय पिता जगदीश द्वारा रसोई गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने के कारण *hpcl कंपनी के 2 गैस सिलेंडर को जप्त* किया गया तथा रेस्टोरेंट मालिक *संजय पिता श्री जगदीश निवासी रामवासा उज्जैन के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जांच दल सदस्य:-
श्री एस.आर. बर्डे सहायक आपूर्ति अधिकारी उज्जैन, श्री चंद्रशेखर बरोड़ कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी उज्जैन, श्री नागेश दाहिमा कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी उज्जैन। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम एल मारू द्वारा दी गई ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :