शाजापुर- मां महाकाली भक्त मंडल के तत्वाधान में निरंतर 12 वर्षों से मां पावागढ़ धाम जाने वाली यात्रा आज मंगलवार को मां राज राजेश्वरी मंदिर से पूजन आरती करने के पश्चात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लालघाटी में स्थित मां महाकाली के मंदिर से पावागढ़ धाम के लिए रवाना हुई । इस अवसर पर रघुवीर सिंह पवार, राजकुमार शर्मा, क्षितिज भट्ट, अजय ढींगरा सहित यात्री रवाना हुए । यात्रा का विश्व हिंदू परिषद एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के भक्तों ने साफा बांधकर स्वागत किया