उज्जैन जिले की नागदा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

❇️ *नागदा बाईपास रोड पर नवकार टॉयर एन्ड लुब्रिकेन्ट से हुए टॉयर चोरी का खुलासा*।
❇️ *आरोपियों से लगभग 4,00,000/- लाख रु. के टायर किए बरामद*।
❇️ *गुजरात के गोधरा से एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में*।
❇️ *एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बाकी छह आरोपी फरार*।
पुलिस अधिक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अति. पुलिस अधिक्षक(ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक *श्री मनोज रत्नाकर* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागदा *श्री श्याम चंद्र शर्मा* के नेतृत्व में लूट व चोरी जैसी बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए उन पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में —

❇️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 10.9.21 को फरियादी द्वारा थाना नागदा पर रिपोर्ट की गई कि बायपास पर ग्राम रत्नीयाखेडी चोराहे पर नवकार टाँयर एन्ड लुब्रिकेन्ट के नाम से दुकान है। गुरुवार दिनाक 9.9.21 कि रात करिबन 8.00 बजे दुकान पर ताला लगाकर फरियादी अपने घर चला गया था। अगले दिन सुबह 8.15 बजे जब दुकान पर गया तो देखा कि दुकान के शटर के दोनो तरफ के नकुचे टूटे हुये थे। फरियादी ने अपने मित्र को फोन कर दुकान पर बुलाया। फरियादी व उसके साथी ने दुकान के अन्दर जाकर देखा तो ट्रक के टायर, कार के टायर, टेक्ट्रर के अगले टायर, मोटर सायकल के टाँयर, कुल अनुमानित कीमती लगभग ₹5,00,000 लाख रूपए के टायर दुकान से गायब थे,कोई अज्ञात बदमाश रात्री में दुकान के शटर के दोनों तरफ के नकुचे तोड कर चोरी कर ले गया है। जिस पर से थाना नागदा में अप.क्र. 702/21 धारा 457,380 भादवि पंजीबध कर विवेचना में लिया गया।

❇️ *पुलिस की कार्यवाही*- दिनाक 10.9.2021 के सुबह थाना नागदा क्षेत्र के बायपास पर ग्राम रत्नीयाखेडी चौराहे पर नवकार टाँयर एन्ड लुब्रिकेन्ट नाम की एजेंसी में टायर चोरी की सूचना लगते ही एसडीओपी नागदा व थाना प्रभारी नागदा मय बल के घटनास्थल पर तत्काल पहुचे, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर दुकान के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर वह आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतारसी हेतु हर संभव प्रयास किया गया एवं साइबर टीम को भी जुटाया गया। फरियादी के दुकान में लगे सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर आरोपियों के नाम पते ट्रेस कर दिनाक 6.10.21 को टीम गोधरा गुजरात रवाना हुई । गोधरा पहुच कर संदेही आरोपी की तलाश आरोपी को स्थानीय पुलिस कि मदद से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया, वह माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर अन्य छह अंतर राज्य चोरी के गिरोह के आरोपियों को चिन्हित किया गया ,जो कि फरार है। उनकी तलाश जारी है।

❇️ *अपराधिक रिकार्ड*
*पहले आरोपी* पर पूर्व में गुजरात व मध्यप्रदेश के बड़वानी , इंदौर ,उज्जैन जिले के थानों पर चोरी, गृह अतीचार, चोरी व लूट का प्रयोजन बनाते *कुल 6 अपराध* पंजीबद्ध है।

*दूसरे आरोपी* पर पूर्व में गुजरात व मध्यप्रदेश के उज्जैन इंदौर बड़वानी जिले में चोरी , गृह अतिचार जैसी धाराओं में *कुल 5 अपराध* पंजीबद्ध है।

*तीसरे आरोपी* पर पूर्व में गुजरात व मध्यप्रदेश के उज्जैन व बड़वानी जिले में चोरी व ग्रह अतिचार जैसी धाराओं में *कुल तीन अपराध* पंजीबद्ध है।

*चौथे आरोपी* पर पूर्व में थाना नागदा पर चोरी व ग्रह विचार जैसी धाराओं में कुल एक अपराध पंजीबद्ध है।

*पांचवे आरोपी* पर थाना नागदा पर चोरी व ग्रह अतिचार की धाराओं में कुल एक अपराध पंजीबद्ध है

*छठे आरोपी* पर थाना नागदा पर चोरी व ग्रह अतिचार की धाराओं में कुल एक अपराध पंजीबद्ध है

*सातवे आरोपी* पर थाना नागदा पर चोरी व ग्रह अतिचार की धाराओं में कुल एक अपराध पंजीबद्ध है।

❇️ *जप्त शुदा सामग्री*
आरोपी से चोरी गए टायरों में से *101 टायर कीमती लगभग ₹400000/- लाख रूपए* बरामद

❇️ *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी नागदा श्री श्याम चंद्र शर्मा, उप निरीक्षक राजेश कलमी, उप निरीक्षक प्रतीक यादव, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश सोनगरा, प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक राजपाल सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील बेस, आरक्षक हरि ओम, आरक्षक सुखदेव आरक्षक मनोहर व उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |