उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शहर मे चैन स्रेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, थाना माधवनगर मे लंबित 8 अपराधों के आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन-
गिरफ्तार आरोपियों से अपराध मे लूटी गई 08 नग सोने की चैन किमती लगभग 04 लाख रु. सहित 02 मोटर साईकिल किमती लगभग 01 लाख रु. बरामद ।

पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुशांत कुमार सक्सेना पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वर्मा(IPS), नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा विगत कुछ महिनो मे उज्जैन शहर मे मोटर साईकिल से युवकों द्वारा महिलाओ की चैन झपटने की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

❇️ घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13.10.2021 को फरियादीया द्वारा थाना माधवनगर पर आकर रिपोर्ट किया कि दोपहर 04 बजे करीब कृष्णा डेरी, दशहरा मैदान के पास फरियादी महिला घर जा रही थी तभी एक अज्ञात मोटर साइकिल पर सवार आरोपी द्वारा फरियादिया के गले से छीन ली गई और मौके से फरार हो गया । जिस पर से थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 614/2021 धारा 392 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

❇️ पुलिस द्वारा किया गया कार्य
घटनाओ की संवेदनशिलता को देखते हुए दिनांक 13.10.21को वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारीगण की टीम गठित कर ब्रीफ किया गया। जिसमे थाना माधवनगर , थाना देवासगेट, थाना महाकाल एवं साइबर टीम शामिल रहे ।संयुक्त टीम द्वारा 06 घंटे के भीतर ही घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी को चिन्हित किया व लगातार दबिश पश्चात दिनांक 17.10.2021 को तम्बाकू बाजार उज्जैन से 01 मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी गैंग के साथ उज्जैन शहर में कई वारदात करना बताया गया। जिसकी निशादेही से कुल 04 आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से 08 सोने की चैन कीमती लगभग 04 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल जप्त की है। गैंग में एक आरोपी उज्जैन का निवासी है एवं तीन आरोपी इन्दौर जिले के रहने वाले हैं। जिन पर दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपियों से अन्य चोरी व लूट के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपीगण स्मेक का नशा करते थे, स्मेक की लत को पुरा करने के लिए इंदौर से आकर घटनाओ को अंजाम देते थे।

❇️ आरोपीयो का अपराधिक रिकॉर्ड
▪️ प्रथम आरोपी पर पुर्व मे भी जिला इन्दौर व उज्जैन के थानों पर गाली-गलोच, मारपीट, 13 जुऑ एक्ट, हत्या का प्रयास, बलवा, गृह-अतिचार, गृह-भेदन, आबकारी अधिनियम, सट्टा अधिनियम, आर्म्स अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं मे कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है ।
▪️ द्वितीय आरोपी पर जिला इंदौर के कई थानों पर मारपीट ,गाली गलौज, एनडीपीएस एक्ट ,आबकारी अधिनियम ,हत्या का प्रयास, चोरी जैसी गंभीर धाराओं में कुल 12 अपराध पंजीबद्ध है।
▪️ तीसरे आरोपी पर पूर्व में जिला इंदौर के थाने पर मारपीट ,गाली-गलौज ,हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में एक अपराध पंजीबद्ध हैं।
▪️ चौथे आरोपी पर पूर्व में मारपीट , गाली गलौज जैसी धाराओं में एक अपराध पंजीबद्ध है।

❇️ सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा,थाना प्रभारी देवासगेट श्रीमती राममुर्ती शाक्य ,थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि महेन्द्र मकाश्रे, उनि सलमान कुरैशी, उनि प्रेम मालवीय, उनि बिजेन्द्र छावरिया, उनि हेमराज यादव,उनि मालती गोयल, उनि राहुल काम्बले , प्र.आर अनुप सिंह, आर अमरनाथ, आर केशव ,आर पकंज पाटीदार, ,आर रवि, आर.धर्मेन्द्र
सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतीक यादव, प्रआर महेश जाट, प्र आर प्रेम समरवाल, आर जितेन्द्र पाटीदार, सैनिक चालक (सुनील) स्मार्ट सिटी- ऋषभ बिडवाल की सराहनिय भूमिका रही ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |