सफलता की कहानी” ग्राम बेलरी की नई आबादी में सिंगल फेज पम्प की स्थापना से पेयजल संकट हुआ खत्म मध्यप्रदेश By Shahzad Khan Last updated Oct 13, 2022 360 उज्जैन 17 अक्टूबर। तराना विकास खण्ड के ग्राम बेलरी की कुल जनसंख्या लगभग 1574 है। इसकी नई आबादी कांकड़ पर ग्राम से लगभग 1.60 किलो मीटर दूर स्थित है, जिसकी जनसंख्या 228 है। उक्त नई आबादी में कुल चार हैण्ड पम्प स्थापित हैं, लेकिन ग्रीष्मकाल में स्कूल के पास स्थित मात्र एक हैण्ड पम्प ही चालू रहता था, जिस कारण ग्रामवासियों को पेयजल प्राप्त करने में काफी कठिनाई हो रही थी। नई आबादी में मोड़ पर स्थित जलस्तर से बन्द हैण्ड पम्प में विगत मई माह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप खण्ड तराना द्वारा सिंगल फेज पम्प की स्थापना की गई। इससे नई आबादी कांकड़ के लगभग 48 परिवारों का पेयजल संकट समाप्त हुआ। अब उन्हें सुगमता से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 360 Share