रावण दहन स्थल का निरीक्षण
शाजापुर, 14 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने आज 15 अक्टूबर विजयादशमी पर्व पर परंपरागत रूप से किये जाने वाले रावण दहन स्थल स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, जिला होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रमसिंह, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिंह भदौरिया, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता श्री आशुतोष शर्मा, श्री सचिन पाटीदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रावण दहन स्थल पर उपस्थित होने वाली आम जनता से कोरोना गाईडलाइन का पालन कराने के उद्देश्य से जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाएं। सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं। स्टेडियम की सीढ़ियों पर गोले बनाएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। आयोजक एवं नगरपालिका कोरोना गाईडलाइन का पालन कराने के लिए वालेंटियर तैनात करें। स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। स्टेडियम के चारों गेट खुले रखें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान बैठक व्यवस्था एवं आम जनता के लिए बनाए गए स्थल का भी निरीक्षण किया।
मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश जैन ने आज नवदुर्गा पर्व पर विभिन्न स्थलों पर स्थापित की गई मूर्तियों के लिए बनाए गए विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शाजापुर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से आने वाली मूर्तियों के विसर्जन के लिए करेड़ी मार्ग पर लखुंदर नदी के जादमी बैराज के पिछले हिस्से का चयन किया गया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्घटना न हो इसके लिए बचाव के लिए दल सजग रहें। किसी भी व्यक्ति को मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में नहीं जाने दें। नगरपालिका एवं होमगार्ड का दल ही पूरे रीति रिवाज के साथ मूर्ति विसर्जन करें।