शाजापुर कलेक्टर ने कृषि विकास एवं किसान कल्याण, पशुचिकित्सा सेवाएं, उद्यानिकी, सहकारिता एवं मत्स्य पालन विभाग के कार्यो की समीक्षा, ख़बर में देखें किसे क्या निर्देश दिए

गौशाला संचालन के लिए प्रशिक्षण दें-कलेक्टर श्री जैन
शाजापुर, 14 अक्टूबर 2021/ गौशालाओ के संचालन के लिए संचालको को प्रशिक्षण दे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कृषि विकास एवं किसान कल्याण, पशुचिकित्सा सेवाएं, उद्यानिकी, सहकारिता एवं मत्स्य पालन विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री के.एस. यादव, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज कुमार गुप्ता, पशुचिकित्सा सेवाएं उप संचालक डॉ. ए.के. सिंह, उद्यानिकी उपसंचालक श्री मनीष चौहान, सीसीबी सीईओ श्री केके रायकवार, डीएमओ विपणन संघ श्री प्रवीण रघुवंशी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री सतीश आगार, मत्स्य पालन सहायक संचालक श्री चंद्रकांत भिसे, कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. गायत्री वर्मा भी उपस्थित थी।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि कालापीपल क्षेत्र के ग्राम चाकरोद में श्री घनश्याम पाटीदार द्वारा व्यवस्थित रूप से निजी गौशाला संचालित की जा रही है। पशुचिकित्सा विभाग जिले में संचालित सभी गौशालाओं के संचालको को यहां गौशाला संचालन के लिए प्रशिक्षण दें। गौशालाओं में विभिन्न उत्पाद तैयार कर बाजार में बेचे जा सकते है, जिससे गौशालाओं को आमदनी होगी। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा उपसंचालक डॉ. सिंह को निर्देश दिये कि जिले में पशुओं को टेग लगाएं। जिन पशु पालकों द्वारा टेग लगे हुए पशुओं को टेग हटाकर आवारा छोड़ दिया है उन पर कार्यवाही करें। जिले में प्रत्येक पशु का बीमा करवाएं। इसी तरह उद्यानिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिले में फलों का उत्पादन गिर रहा है, इसके लिए संतरा एवं अन्य फलीय फसल उत्पादको को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र की डॉ. वर्मा को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे जिले में संतरा उत्पादन में हो रही गिरावट का परीक्षण करें और कारण पता करें। साथ ही उत्पादकों को विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलवाएं। प्रशिक्षण के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र बाहर के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करें। जिले में उद्यानिकी फसलों की तरफ भी किसानों को आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम चलाने के लिए कलेक्टर ने कहा। कृषि विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने सोयाबीन उत्पादन में आ रही गिरावट को देखते हुए किसानों को अन्य फसलों की ओर प्रेरित करने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सरसों का रकबा भी जिले में बढ़ाने के लिए निर्देश दिये। मत्स्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिये कि समितियों की आपसी लड़ाई को समाप्त करने के लिए दल बनाकर समीतियों की जाँच कराएं। किसानों को क्रेडिट कार्ड एवं मछुआरा दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलवाएं। इस मौके पर कलेक्टर ने उर्वरकों की उपलब्धता की भी समीक्षा की। साथ ही कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिए पीओएस मशीनों के बार-बार बंद होने पर विकल्प के रूप में लेपटाप या कम्प्यूटर का उपयोग करने के निर्देश दिये।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा,बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुस गई ट्रैवलर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत     |     इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी     |     पंचायत चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, सरपंच प्रत्याशी को पत्नी के सामने उतारा मौत के घाट     |     भाजपा नेता ने सरकारी जमीन की करवा ली रजिस्ट्री, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR     |     चाकूबाजी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश     |     नीमच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकाला गया बाहर     |     इंदौर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     कैंडल मार्च नहीं…मुझे इंसाफ चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हूं… गायत्री सुसाइड केस में मायके वालों ने उठाई इंसाफ की मांग     |     पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी     |