नवरात्रि समापन पर प्रतिमा विसर्जन हेतु स्थल निरीक्षण किया एसडीएम ने दशहरे की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
शाजापुर/ मंगलवार को स्थानीय हिंदू उत्सव समिति एवं दशहरा उत्सव समिति के साथ जिला प्रशासन की टीम ने शाजापुर में आगामी नवरात्रि पर्व के समापन के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु स्थलो का निरीक्षण किया। प्रशासन की कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप चाक-चौबंद व्यवस्थाएं हो तथा किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए एसडीएम श्रीमती शैली कनास , तहसीलदार राजाराम करजरे,सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा, पटवारी आत्माराम धानुक सहित हिंदू उत्सव समिति एवं दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया एवं स्थानीय करेडी मार्ग स्थित जलाशय के पास प्रतिमा विसर्जन हेतु स्थान तय किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप भंवर, सचिव श्री तुलसीराम भावसार उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र भावसार मुन्ना, हिन्दू उत्सव समिति प्रवक्ता उमेश टेलर, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप भँवर ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही माता जी की मूर्तियों का विसर्जन समस्त नवदुर्गा उत्सव समितियाँ करें। करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि वह सीमित संख्या में विसर्जन के दौरान आवैं एवं किसी भी प्रकार का चल समारोह न निकालते हुए सीधे विसर्जन स्थल पर माताजी की मूर्तियों को लेकर आवे।