शाजापुर, 12 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन के अथक प्रयासो से रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 16 जून 2021 को शुरू हुआ वृद्धजन सेवा निकेतन सफल रूप से संचालित हो रहा हैं एवं अब धीरे-धीरे नगर के साथ-साथ अधिकारी एवं कर्मचारी भी जुड़ रहे हैं, नगर के गणमान्य नागरिको के साथ-साथ कई अधिकारी भी वृद्धजन सेवा निकेतन में वृद्धजनों से मिलना-जुलना एवं उनके बीच अपनी खुशियां बांटना आदि कार्यक्रम कर रहे है।
इसी क्रम में आज वृद्धजन सेवा निकेतन में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाजापुर- आगर मालवा के मैंनेजर श्री दिपेश लांडगे द्वारा 11 हजार रूपये का चैक कलेक्टर श्री दिनेश जैन को वृद्धजन सेवा निकेतन के वृद्धजनों के कल्याणार्थ सौपा गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, सामाजिक न्याय विभाग के समग्र संयोजक श्री नरेन्द्र तिवारी एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फील्ड ऑफिसर श्री राहुल पांचाल उपस्थित थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :