शाजापुर। भाजपा की संस्थापक सदस्य स्व.राजमाता सिंधिया की जयंती पर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर मनाई गई।
स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलवार दोपहर 1 बजे भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। सवर्प्रथम राजमाता के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया, इसके बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने राजमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवँशी, शितिज बॉबी भट्ट, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला कार्यालय मंत्री विपुल कसेरा, जिला मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, विलास बिड़वाले, शंकरसिह परिहार, अर्पित परिहार, अंकित आचार्य, संदीप भड़ाना, उत्कर्षसिह सिसोदिया, छगनलाल सौराष्ट्रीय, उमंग शर्मा, बलवानसिंह राजपूत, राकेश सोलंकी, अशोक बुआल, संदीप भेरवे, विशाल देवतवाल आदि उपस्थित थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :