शाजापुर, 08 अक्टूबर 2021/ विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैंl जिसमें 12 नवंबर को आयोजित होने वाले कक्षा 3री, 5वी एवं 8वी के विद्यार्थियों के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारियों के दृष्टिगत जिला शिक्षा केंद्र शाजापुर के तत्वाधान में आज एबी रोड स्थित एमजी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शाजापुर एवं मोहन बड़ोदिया विकासखंड के शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर उन्नयन में शिक्षकों की जवाबदेही बढ़ी है। जिसे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सुनिश्चित करना चाहिए।
कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष कुमार चतुर्वेदी, जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.एस. शिप्रे, RMSA समन्वयक श्री ओपी कारपेंटर, प्रशिक्षण प्रभारी श्री बालेंद्र श्रीवास्तव, बीआरसीसी श्री रजनीश महिवाल, बीएसी श्री दीपक शर्मा, श्री ओपी परमार ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे पर शिक्षकों के साथ विमर्श किया। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे आधारित लर्निंग आउटकम्स एवं उनकी मैपिंग तथा विश्लेषण आधारित प्रेजेंटेशन का जन शिक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री भरत शर्मा ने किया।