नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी का संशोधित आदेश

शाजापुर, 08 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का संशोधित नियुक्ति आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका शाजापुर के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन स्वयं रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे तथा अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय व अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती राय पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 14 तक एवं रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 15 से 29 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी।

इसी तरह नगर पालिका शुजालपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया तथा अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन श्री परिक्षित कनाश को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 12 के लिए श्री पवैया एवं वार्ड क्रमांक 13 से 25 तक के लिए श्री परिक्षित कनाश नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। श्री पवैया रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी तरह नगर परिषद मक्सी के लिए तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री संदीप इवने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

नगर परिषद अकोदिया के लिए तहसीलदार शुजालपुर श्री राकेश खजूरिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री सांवले नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। नगर परिषद पोलायकलां के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री श्रीवास्तव नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे तथा नगर परिषद पानखेड़ी (कालापीपल) के लिए तहसीलदार कालापीपल श्री रमेश सिसोदिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री चतुर्वेदी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |