नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी का संशोधित आदेश

शाजापुर, 08 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का संशोधित नियुक्ति आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका शाजापुर के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन स्वयं रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे तथा अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय व अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती राय पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 14 तक एवं रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 15 से 29 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी।

इसी तरह नगर पालिका शुजालपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया तथा अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन श्री परिक्षित कनाश को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 12 के लिए श्री पवैया एवं वार्ड क्रमांक 13 से 25 तक के लिए श्री परिक्षित कनाश नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। श्री पवैया रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी तरह नगर परिषद मक्सी के लिए तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री संदीप इवने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

नगर परिषद अकोदिया के लिए तहसीलदार शुजालपुर श्री राकेश खजूरिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री सांवले नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। नगर परिषद पोलायकलां के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री श्रीवास्तव नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे तथा नगर परिषद पानखेड़ी (कालापीपल) के लिए तहसीलदार कालापीपल श्री रमेश सिसोदिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 15 के लिए व रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए श्री चतुर्वेदी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |