राजस्व सेवा अभियान के तहत सुन्दरसी में लगाए गए शिविर का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

सुन्दरसी के बंदोबस्त का कार्य शीघ्र पूरा कराए- कलेक्टर श्री जैन
—–
राजस्व सेवा अभियान के तहत सुन्दरसी में लगाए गए शिविर का आकस्मिक निरीक्षण
—–
सुन्दरसी के बंदोबस्त का कार्य शीघ्र पूरा कराए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम सुन्दरसी में लगाए गए शिविर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, जिला पंचायत सदस्य श्री लाड़सिंह गुर्जर, सरपंच श्री मुन्नालाल अंगोरिया, श्री विष्णु गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

राजस्व सेवा अभियान के तहत प्रति गुरुवार को चयनित ग्रामों में कैम्प लगाकर सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार आदि कार्य किए जाते है। साथ ही अभियान के दौरान रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी-नालों से अतिक्रमण हटाना आदि के कार्य भी किये जाते हैं। सुन्दरसी में लगाए गए शिविर में कलेक्टर ने यहां ग्रामीणजनों से उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 5-6 साल से सुन्दरसी के बंदोबस्त का कार्य चल रहा है, किन्तु अभी तक पूरा ही नहीं हुआ है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि सुन्दरसी के बंदोबस्त का कार्य शीघ्र पूरा कराए। इसके पूर्व जिन सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षको ने बंदोबस्त का कार्य पूरा नहीं किया है, उनसे दिए गए मानदेय की वसूली करें। साथ ही कलेक्टर ने भू-अभिलेख अधीक्षक को भी निर्देश दिए कि बंदोबस्त का कार्य शीघ्र पूरा कराए। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों को सुझाव दिया कि ग्राम की आबादी 9620 है, तो आस-पास के ग्राम को जोड़कर नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में नल जल योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। गर्मी में पानी की दिक्कत आती है। सरपंच ने बताया कि मांगलिग भवन निर्माण की राशि प्राप्त नहीं होने से भवन अधूरे पड़े है।

कलेक्टर ने ग्राम में वैक्सीनेशन के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगो को प्रथम डोज लग चुका है, उन्हें द्वितीय डोज लगवाए। पेंडिंग द्वितीय डोज की लिस्ट को सही करें। गांव में घर-घर जाकर सर्वे कराए और लिस्ट से मलान करें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भवन के आस-पास पड़ी गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर यहां स्थित महाकालेश्वर मंदिर भी गए, यहां बने ग्राम हाट बाजार के शेड को देखा और सरपंच से कहा कि इस शेड का उपयोग शुरू करें, यहां हाट बाजार लगवाए। दुकानों की नीलामी कराए।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |