राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के संबंध में कार्यशाला का आयोजन 08 अक्टूबर को- जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र शिप्रे ने बताया
शाजापुर
—-
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS-2021) की तैयारी संबंध में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में 08 अक्टूबर को एमजी कॉन्वेंट स्कूल शाजापुर में किया गया है। इसमें कक्षा तीसरी, 5वी एवं 8वी का अध्यापन कराने वाले शिक्षकगण शामिल होंगे। शाजापुर विकासखण्ड के शिक्षकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तथा मो. बड़ोदिया के लिए दोपहर 2.00 बजे शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जायेगी। संस्था में दो शिक्षक कार्यरत होने की स्थिति में केवल एक ही कक्षा का शिक्षक कार्यशाला में उपस्थित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र शिप्रे ने बताया कि जिले के समस्त प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय विकासखण्ड शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया के शिक्षकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उक्त कार्यशाला में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मॉस्क लगाना अनिवार्य किया है।