मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना के तहत शाजापुर के 3 बच्चों को सहायता राशि स्वीकृत

शाजापुर-
मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत 3 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान
—-
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज मिंटो हॉल भोपाल से कोविड बाल कल्याण योजना के नवीन प्रकरण में राशि स्वीकृति एवं वितरण, कोविड बाल सेवा योजना से लाभांवित बच्चों से भेंट एवं कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा एवं मोबाईल गर्वर्नेंस सेवाओं का विस्तार योजनाओं की घोषणा भी की। इस कार्यक्रम का प्रसारण शाजापुर जिले में भी किया गया था।

शाजापुर जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत सतगांव के शंकरलाल एवं उनकी पत्नी निर्मला बाई की मृत्यु होने पर उनके बच्चों टीना गोयल, अखिलेश गोयल एवं कन्हैया गोयल के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही इन बच्चों के लिए महेश गोयल को संरक्षक बनाया गया है। जिले में अब तक 22 बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत शिक्षा विभाग में कार्यरत श्रीमती कौशर कुरैशी की मृत्यु होने से उनके आवेदक पति श्री याकुब खान को प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में कार्यरत सुनील देवतवाल की मृत्यु होने पर उनके पुत्र जय देवतवाल को भृत्य के पद पर नियुक्ति एवं उर्जा विभाग में संविदा पद पर कार्यरत श्री पंकज गुप्ता की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती नमीता गुप्ता को आउटसोर्स अर्द्धकुशल श्रमिक के पद पर नियुक्ति का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

शाजापुर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा, महिला एंव बाल विकास सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी     |     डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर     |     मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान, पढ़िए मंदसौर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट     |     शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना     |     नरसिंहपुर में हत्या करके मैहर शारदा माता के दर्शन करने पहुंचा आरोपी, पुलिस टीम ने जाल बिछाकरदबोचा     |     तलवारबाजों का बैतूल पुलिस ने निकाला जुलूस कोतवाली से कोर्ट पैदल लेकर पहुंची, जानिए पूरा मामला     |     बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट कर ले गया 12 फीट का अजगर, देखकर लोग रह गए हैरान     |     कुत्ते नोच रहे थे…धड़ कहीं और सिर कहीं था…अस्पताल के सामने नवजात के शव को दहशत में आए लोग     |     तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल     |     विवेक तन्खा मानहानि मामला…शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी     |