कलेक्टर श्री जैन ने 8 ग्राम पंचायतो से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की,एक पटवारी को निलंबित ओर एक को नोटिस देने के भी अधिकारियों को निर्देश
शाजापुर, 05 अक्टूबर 2021/ छापीहेड़ा के पटवारी ग्राम की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाकर पंचायत भवन बनाने के लिए उपलब्ध कराए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज 8 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में उपस्थित नहीं होने के कारण ग्राम रिछोदा के पटवारी को निलंबित करने तथा ग्राम छापीहेड़ा के पटवारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने आज जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत हीरपुरबज्जा, रिछोदा, देवलाबिहार, छापीहेड़ा, लोहरवास, छतगांव, सिरोलिया एवं दिल्लोदरी के सरपंचों एवं ग्रामीणजनों से चर्चा कर ग्रामों के विकास कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ग्राम पंचायत हीरपुरबज्जा से चर्चा में सरपंच ने बताया कि स्कूल के पास की पुलिया क्षतिग्रस्त है। रिछोदा के सरंपच ने बताया कि नई आबादी में प्राथमिक विद्यालय की आवश्यकता है, मनरेगा में मजदूरी की राशि का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। ग्राम देवलाबिहार के सरपंच ने बताया कि जल जीवन मिशन में टंकी निर्माण का कार्य लम्बे समय से बंद है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क पर नाली नहीं बनी है। ग्राम में एक निजी स्कूल तथा शासकीय विद्यालय के बीच तालाब है इससे खतरा हो सकता है। ग्राम में लोगो ने अपने घरो के सामने सड़क पर घूड़े बना रखे है इससे गंदगी व्याप्त है। कलेक्टर ने कहा कि सरपंच लोगो को स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करें। यदि फिर भी नही मानते है तो धारा 133 के तहत प्रकरण दर्ज कराए। कलेक्टर ने ग्राम के पटवारी को सक्रिय रहकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गुलाना नायब तहसीलदार के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटवाए। ग्राम छापीहेड़ा के सरपंच ने बताया कि उनके ग्राम में आयुष्मान कार्ड बनाने एवं जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है। साथ ही ग्राम में श्मशान भूमि पर अतिक्रमण होने से उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। पेयजल टंकी तक आने जाने का रास्ता भी नही है। ग्राम में शासकीय भूमि पर अन्य लोगो का कब्जा है। ग्राम के पंचायत भवन बनाने के लिए वर्तमान में भूमि उपलब्ध नही है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय पटवारी के ठीक से काम नहीं करने के कारण शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति बनी है। ग्राम में अतिक्रमण की इतनी समस्या होने के बाद भी पटवारी द्वारा प्रतिवेदन नहीं देने पर कलेक्टर ने पटवारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। लोहरवास में टीकाकरण की जानकारी नही होने पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को सर्वे कर जानकारी इकट्ठी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सरपंच से भी कहा कि वे उनके कामों पर नजर रखे। ग्राम पंचायत कर वसूली कर गांव में विकास कार्य कराए। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम छतगांव, सिरोलिया एवं दिल्लोदरी के सरपंचों एवं ग्रामीणजनों से भी चर्चा की।
कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो से टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी भी ली। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजयसिंह चौहान, जिला पंचायत के श्री आनंद राघव तिवारी, श्री आरपी भारती, एनआईसी श्री मनीष खत्री भी उपस्थित थे।