न्याय पाना हर व्यक्ति का अधिकार है एवं समानता ही समाज का आधार है- श्री देवडा ग्राम आलाउमरोद में विधिक साक्षरता-जन जागरूकता शिविर का आयोजन

शाजापुर, 05 अक्टूबर 2021/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 02 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक आयोजित होने वाले भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आज जिला स्थापना शाजापुर अंतर्गत ग्राम आलाउमरोद में विधिक साक्षरता/जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा द्वारा शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों को नालसा एवं सालसा द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अवैध व्यापार एवं वाणिज्यिक यौन शोषण के दुष्प्रभाव एवं परिणामों के बारे में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा इसके साथ ही ट्रांसजेंडर, पीड़ितों, भिखारियों के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सभी के साथ समानता का व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया। श्री देवड़ा ने कहा कि समानता ही समाज का आधार है, हमें सभी व्यक्तियों के साथ समान का व्यवहार करना चाहिए।

इसके साथ ही तहसील विधिक सेवा समिति सुसनेर में ग्राम खनौटा में विधिक साक्षरता/जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लोगों को कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ ही विभिन्न निमयों एवं कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही तहसील विधिक सेवा समिति शुजालपुर में न्यायालय परिसर एवं अम्बेडकर पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

रात में गुलाबी सर्दी की दस्तक, 3.6 डिसे गिरा पारा दिन में बढ़ी गर्मी     |     इंदौर में केईएम बिल्डिंग में हुई हैलोवीन पार्टी में शामिल थे राजनेता, डॉक्टर और उद्योगपति     |     कोर्ट पहुंची बेटी ने कहा- नाबालिग हूं, माता-पिता शादी करवाना चाहते थे तो छोड़ दिया घर     |     उज्जैन-इंदौर के बीच 950 करोड़ में बनेगा नया फोरलेन, 65 किमी का होगा यह रोड     |     गिड़गिड़ाती रीना बोली थीं- जो चाहिए ले लो बस जान बख्श दो, नहीं पसीजे जल्लाद, मार डाला     |     शहीद भवन में गूंजेंगे किशोर कुमार के तराने, रंगायन गैलरी में देखें कला समूह प्रदर्शनी     |     MP में शिक्षक भर्ती पर नया अपडेट, हाई कोर्ट ने पूछा- आरक्षित उम्‍मीदवारों को योग्‍यता में छूट क्‍यों नहीं दी गई     |     कछपुरा में महाकाली की प्रतिमा खंडित होने की वजह आई सामने… आयोजकों ने माना कि गलती हुई, अब बरेला में लगी आग     |     हाई कोर्ट ने विशिष्ट शर्त के साथ दी जमानत … भारत माता की जय के नारे के साथ तिरंगे को 21 बार सलामी देनी होगी     |     जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस के बागी सतीश शर्मा ने निर्दलीय जीता चुनाव, अब उमर कैबिनेट में मिली जगह     |