जिला कोषालय अधिकारी और टीम की मेहनत से वेतन भुगतान के मामले में शाजापुर जिला एक बार फिर प्रथम स्थान पर,
शाजापुर, 01 अक्टूबर 2021/ समस्त शासकीय विभागों का माह सितंबर 2021 के वेतन 01 अक्टूबर 2021 को जमा कराने के मामले में शाजापुर जिला कोषालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया ने बताया कि माह सितंबर के वेतन का भुगतान शाजापुर जिला कोषालय द्वारा 01 अक्टूबर को किया गया है। शाजापुर जिला वेतन भुगतान के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। 01 अक्टूबर को वेतन भुगतान की कार्रवाई होने पर सभी कर्मचारी संगठनों एवं अधिकारियों ने जिला कोषालय अधिकारी को धन्यवाद एवं बधाई दी है।