शाजापुर कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरणीय योजना की समीक्षा

शाजापुर
——-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले की नगरीय क्षेत्रो के लिए तैयार की गई जिला पर्यावरणीय योजना की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि एनजीटी के आदेश के अनुसार शाजापुर जिले के लिए पर्यावरण की कार्य योजना तैयार की गई है।

कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने अमानक पॉलिथिन बेचने वालो एवं निर्माताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रिहायशी क्षेत्रो में चल रहे खतरनाक उद्योगो को शहर से बाहर शिफ्ट कराए। अवैध रूप से रिहायशी क्षेत्र में संग्रहित विस्‍फोटक सामग्री, डीजल एवं पेट्रोल की सतत निगरानी रखे। शहरी क्षेत्रो में सिवेज लाईन बिछाकर घरो को जोड़े। साथ ही नगरीय क्षेत्रो में ठोस अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन करें। ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थलो एवं अन्य ऐसे स्थल जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग हो रहा है की ध्वनि प्रवलता जांचे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का पालन कराने के लिए रात्रि 10.00 बजे से प्रात: 6.00 बजे ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर पाबंदी लगाए। शहरी क्षेत्रो में वायु प्रदूषण मापक यंत्र लगाए। नगरीय निकाय जल प्रदाय की गुणवत्ता में सुधार लाए। किए जा रहे जल प्रदाय की प्रतिदिन जांच भी करवाए। विभिन्न स्थलों पर डस्टबिन रखवाए एवं दुकानदारो को भी अपने दुकान के आगेद डस्टबिन रखने के लिए पाबंद करें। खनिज अधिकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में चल रहे स्टोन क्रेसर पर भी वायु प्रदूषण रोकने के उपाय लागू कराए। बैठक में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए भी कहा गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, उपसंचालक कृषि श्री के.एस. यादव, कार्यपालन यंत्री प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री एम के श्रीवास्तव, जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव, एसडीओ वन श्री अंकित जामौद, खनिज निरीक्षक सुश्री कामना गौतम, डूडा प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं सीएमओ शाजापुर श्री भूपेन्द्र दीक्षित, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग सुश्री मेघा सुमन, सीएमओ मक्सी श्री असफाक खान, अकोदिया श्री रमेश वर्मा, पानखेड़ी श्री जीएल कौशल, पोलायकलां उपयंत्री श्री रितेश यादव, शुजालपुर उपयंत्री श्री राहुल गुप्ता मक्सी से माखन सिंह भंडारी भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गेहूं बेचने विदिशा गए किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अशोकनगर में गाड़ी के नीचे दवा मिला शव     |     भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कांग्रेस ने सरकार को घेरा     |     तुम्हें एक कहां, 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए… whatsapp पर स्टेट्स लगाकर डैम में कूदी नवविवाहिता     |     रीवा में भीषण सड़क हादसा, पुल से टकराकर कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत     |     खंडवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, सांप के काटने के बाद युवक को नहीं मिला इलाज, हुई मौत     |     राजा भोज एयरपोर्ट के नाम नया खिताब, PM मोदी को लेकर उड़ने वाले बोइंग 777 की सफल लैंडिंग     |     शावक को दूध पिलाती बाघिन, सामने आया जंगल का खूबसूरत Video     |     रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर     |     गजब! पत्नी को पीट रहा था, मदद के लिए पहुंचा व्यक्ति; उल्टा पुलिस ने उसे ही जेल भेजा     |     सगाई के बाद मंगेतर ने दुल्हन को होटल में बुलाया, गुजारी एक रात, फिर अगले दिन कही ये बात… और तोड़ दी शादी     |