शाजापुर कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरणीय योजना की समीक्षा

शाजापुर
——-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले की नगरीय क्षेत्रो के लिए तैयार की गई जिला पर्यावरणीय योजना की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि एनजीटी के आदेश के अनुसार शाजापुर जिले के लिए पर्यावरण की कार्य योजना तैयार की गई है।

कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने अमानक पॉलिथिन बेचने वालो एवं निर्माताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रिहायशी क्षेत्रो में चल रहे खतरनाक उद्योगो को शहर से बाहर शिफ्ट कराए। अवैध रूप से रिहायशी क्षेत्र में संग्रहित विस्‍फोटक सामग्री, डीजल एवं पेट्रोल की सतत निगरानी रखे। शहरी क्षेत्रो में सिवेज लाईन बिछाकर घरो को जोड़े। साथ ही नगरीय क्षेत्रो में ठोस अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन करें। ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थलो एवं अन्य ऐसे स्थल जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग हो रहा है की ध्वनि प्रवलता जांचे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का पालन कराने के लिए रात्रि 10.00 बजे से प्रात: 6.00 बजे ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर पाबंदी लगाए। शहरी क्षेत्रो में वायु प्रदूषण मापक यंत्र लगाए। नगरीय निकाय जल प्रदाय की गुणवत्ता में सुधार लाए। किए जा रहे जल प्रदाय की प्रतिदिन जांच भी करवाए। विभिन्न स्थलों पर डस्टबिन रखवाए एवं दुकानदारो को भी अपने दुकान के आगेद डस्टबिन रखने के लिए पाबंद करें। खनिज अधिकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में चल रहे स्टोन क्रेसर पर भी वायु प्रदूषण रोकने के उपाय लागू कराए। बैठक में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए भी कहा गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, उपसंचालक कृषि श्री के.एस. यादव, कार्यपालन यंत्री प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री एम के श्रीवास्तव, जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव, एसडीओ वन श्री अंकित जामौद, खनिज निरीक्षक सुश्री कामना गौतम, डूडा प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं सीएमओ शाजापुर श्री भूपेन्द्र दीक्षित, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग सुश्री मेघा सुमन, सीएमओ मक्सी श्री असफाक खान, अकोदिया श्री रमेश वर्मा, पानखेड़ी श्री जीएल कौशल, पोलायकलां उपयंत्री श्री रितेश यादव, शुजालपुर उपयंत्री श्री राहुल गुप्ता मक्सी से माखन सिंह भंडारी भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |