शाजापुर
——
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल स्थित मिन्टो हाल मे संपन्न हुए प्रदेश स्तरीय समारोह में शालेय शिक्षा विभाग के 51 करोड़ 40 लाख रूपए लागत के 45 तथा जनजातीय कार्य विभाग के 213 करोड़ 80 लाख रूपए लागत के 71 भवनो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमे शाजापुर जिले के ग्राम सलसलाई में 172 लाख रूपए लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण भी शामिल है। यहां प्रदेश स्तरीय समारोह का प्रसारण भी किया गया।
सलसलाई में आयोजित कार्यक्रम में श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री विजयसिंह बैस, श्री दिनेश शर्मा, श्री सन्तोष बराड़ा, श्री विजय जोशी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री कोमल भूतड़ा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विद्यालय का निर्माण लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा किया गया। भवन में भूतल पर 4 क्लासरूम, पुस्तकालय, विज्ञानप्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ कक्ष एवं खुला सभाकक्ष तथा प्रथम तल पर 4 क्लासरूम, 2 प्रयोगशाला कक्ष, स्टोर रूम आदि शामिल है। भवन को संविदाकार मेसर्स प्रफुल्ल विजय वर्गीय शुजालपुर द्वारा निर्मित किया गया है। अनुबंधानुसार 5 वर्ष की गारंटी भी दी गई है।