शाजापुर, 21 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ने आज आमजन की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से पचोला बनहल के मांगीलाल ने फसल बीमा की राशि दिलाने, डूंगलाय की राधिका ने नर्सिंग कोर्स की फीस माफ करने, शाजापुर की नुशरत बी ने विधवा पेंशन दिलाने, टुंगनी के मानसिंह ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने, उगली की लक्ष्मी बाई ने परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने व सुनीता ने आर्थिक सहायता प्रदान करने, खेरखेड़ी की गीताबाई ने केसीसी ऋण माफ करने, कोहाड़िया के गोरीलाल ने मकान क्षतिग्रस्त होने से आर्थिक सहायता प्रदान करने, तिलावद के कन्हैयालाल ने खाद-बीज के लिए खाता खुलवाने, चौहानी के अर्जुनसिंह ने फसल बीमा की राशि प्रदान करने, कोहड़िया के बापू ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिये गये।