शाजापुर, 21 सितंबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा ग्राम पंचायतों के नागरिकों की समस्याओं एवं कोरोना महामारी से बचाव तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए प्रति मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग की जा रही है। आज संपन्न हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत कालापीपल की 8 ग्राम पंचायतों जिसमें खरदौनकला, मोहम्मदपुर मछनई, रनायल, खोकराकला, नांदनी, खमलाय, भरदी एवं अरनियाकलां के ग्रामीणों एव स्थानीय सरपंच व सचिव से कलेक्टर ने चर्चा कर जानकारी ली।
कलेक्टर श्री जैन ने कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में प्रथम डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो, टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति नहीं छूटे इसके लिए बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से सर्वे करवाए तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ बैठक कोविन पोर्टल पर आधार कार्ड नम्बर से मिलान करें। इस मौके पर उन्होंने पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनावाने, वृक्षारोपण करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी स्कूलो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो पर हैण्डवाश यूनिट बनवाने के भी निर्देश दिए।
मोहम्मदपुर मछनई के सरपंच ने विद्युत लाईन की मरम्मत कराने, जीर्णशीर्ण पंचायत भवन को डिस्मेंटल करवाने, कचरा प्रबंधन नाडेप के लिए स्थल चिन्हांकन करवाने संबंधी समस्या बताई। इसी तरह खोकराकला के सरपंच ने पानी की टंकी चालू करवाने, विद्युत केबल बदलवाने, शासकीय भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने। कलेक्टर ने एसएलआर को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की कार्रवाई करें। उन्होंने पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान को ठेकेदार से कहकर शीघ्र पानी की टंकी चालू करवाने के निर्देश दिए। नांदनी के सरंपच ने बस स्टेंड की सड़क के आस-पास नाली निर्माण कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने, आंगनवाड़ी भवन बनवाने के लिए कहा। अमलाय के सरपंच ने पटवारी की नियुक्ति करवाने, स्वास्थ्य विभाग की अधूरी पड़ी बिल्डिंग को पूर्ण कराने। अमलाय के सरपंच ने पीडब्लूडी विभाग की खराब सड़क की मरम्मत कराने, ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कराने, आंगनवाड़ी भवन बनवाने, पेयजल की समस्या से निपटने के लिए बोर कराने। भरदी के सरपंच ने पंचायत भवन में नेटवर्क की समस्या ठीक कराने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क के दोनो और नाली निर्माण कराने तथा अरनियाकलां के सरपंच ने पुलिया बनवाने, गौशाला भूमि का सीमांकन कराने, मांगलिक भवन को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए कहा। उक्त समस्याओं में कलेक्टर ने एसएलआर को शासकीय भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को तत्काल विद्युत लाईन में आवश्यक सुधार कराने, ई-गर्वर्नेन्स मैनेजर को ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये।