रामघाट पर डूब रहे युवक को होमगार्ड ने सुरक्षित बचाया

उज्जैन 18 सितम्बर। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ/ होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि विगत 17 सितंबर को रात्रि में करीब 11:15 बजे शिप्रा नदी में 25 वर्षीय इंदौर निवासी युवक सूरज पिता श्री विनायक ने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। युवक को तैरना नहीं आता था। वर्तमान में उज्जैन और इंदौर संभाग में अच्छी बारिश के चलते शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते युवक डूबने लगा। यह देख कर घाट पर तैनात होमगार्ड जवान 157 चिमनराव, 142 कृष्णपाल एवं 513 भगवानदास पंथी ने तत्काल पानी में उतर कर युवक को जीवित बचा लिया। उक्त जवानों को उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य हेतु जिला सेनानी द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान होमगार्ड डीआरसी के जवानों ने आज दिनांक तक 43 नागरिकों को जीवित बचाया है । विगत माह में रामघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे । शून्य हादसा रहित समस्त श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान होमगार्ड टीम की मुस्तैदी में संपन्न कराया गया ।

जिला सेनानी श्री जाट ने बताया कि राम घाट पर वर्तमान में 18 सदस्यीय कुशल तैराक तथा बोट चालकों की टीम तैनात की गई है एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गये है । जिसके अंतर्गत 3 बोटों के माध्यम से स्नान के लिए घाट पर सतत निगरानी एवं किनारों पर बंधे 70 लाइफ ब्वॉय के माध्यम से स्नान के लिए हद तय कर दी गई है । इसके अलावा घाट पर जवानों के द्वारा पेट्रोलींग के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप विगत माह में घाट पर कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |