रामघाट पर डूब रहे युवक को होमगार्ड ने सुरक्षित बचाया

उज्जैन 18 सितम्बर। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ/ होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि विगत 17 सितंबर को रात्रि में करीब 11:15 बजे शिप्रा नदी में 25 वर्षीय इंदौर निवासी युवक सूरज पिता श्री विनायक ने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। युवक को तैरना नहीं आता था। वर्तमान में उज्जैन और इंदौर संभाग में अच्छी बारिश के चलते शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते युवक डूबने लगा। यह देख कर घाट पर तैनात होमगार्ड जवान 157 चिमनराव, 142 कृष्णपाल एवं 513 भगवानदास पंथी ने तत्काल पानी में उतर कर युवक को जीवित बचा लिया। उक्त जवानों को उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य हेतु जिला सेनानी द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान होमगार्ड डीआरसी के जवानों ने आज दिनांक तक 43 नागरिकों को जीवित बचाया है । विगत माह में रामघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे । शून्य हादसा रहित समस्त श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान होमगार्ड टीम की मुस्तैदी में संपन्न कराया गया ।

जिला सेनानी श्री जाट ने बताया कि राम घाट पर वर्तमान में 18 सदस्यीय कुशल तैराक तथा बोट चालकों की टीम तैनात की गई है एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गये है । जिसके अंतर्गत 3 बोटों के माध्यम से स्नान के लिए घाट पर सतत निगरानी एवं किनारों पर बंधे 70 लाइफ ब्वॉय के माध्यम से स्नान के लिए हद तय कर दी गई है । इसके अलावा घाट पर जवानों के द्वारा पेट्रोलींग के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप विगत माह में घाट पर कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |