इस ख़बर में देखे शाजापुर जिले की आज की खास प्रसासनिक ख़बरे

राज्यमंत्री श्री परमार का दौरा कार्यक्रम
शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार 17 सितंबर को शाजापुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री परमार 17 सितंबर को प्रात: 11.00 बजे ग्राम मदाना में विद्यालय भवन में कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण, मॉ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण तथा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत राज्यमंत्री श्री परमार ग्राम भरड़ में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे शाजापुर जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय मे निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे।
क्रमांक 155/2611/चंदेलकर
छूटे हुए व्यक्ति को खोजकर उसे टीका लगवाएं- कलेक्टर श्री जैन,
वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन के लिए निर्देश
शाजापुर, 16 सितंबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन से अब तक छूटे हुए व्यक्ति को खोजकर उसके टीकाकरण का प्रबंध कराएं। कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए 17 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन के महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन के संबंध में आज तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के सीईओ के साथ संपन्न हुई बैठक में दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि कोविड पोर्टल पर दर्ज लिस्ट से व्यक्तियों को वेरीफाय करें। जो लोग टीका लगाने से छूटे हैं, उन्हें खोजकर निकालें और टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति को खोजना प्राथमिकता में रखें, इसके लिए स्थानीय पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव की बैठक लें। प्रथम डोज पूर्ण होने की स्थिति में द्वितीय डोज की पात्रता रखने वालों का टीकाकरण भी कराएं। 17 सितंबर के लिए लगभग 30 हजार से अधिक का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
क्रमांक 156/2612/चंदेलकर
कलेक्टर श्री जैन ने स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वच्छता रथ द्वारा गांव-गांव में जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा
शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ भारत शासन द्वारा 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने हेतु “आजादी का अमृत महोत्सव’ शीर्षक से साल भर तक शासकीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए है।
इसी उद्देश्य के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय परिसर शाजापुर से जनपद पंचायत शाजापुर, मो.बड़ोदिया, शुजालपुर एवं कालापीपल के लिए सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जनजागरुक्ता हेतु स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता रथ जिले के लक्षित 234 ग्रामों में 16 सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2021 तक प्रचार-प्रसार कर ओडीएफ संबंधित मुद्दों पर जनजागरूकता एवं स्वच्छता संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। स्वच्छता रथ के साथ चयनित ग्राम/ ग्राम पंचायत के स्वच्छाग्रही ऑडियो संदेश, गीला, सूखा एवं घातक कचरा अलग-अलग करने का प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार का कार्य भी करेंगे। इस दौरान जनपद पंचायत शाजापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बाबूलाल पंवार, जिला समन्वयक श्री आनन्द राघव तिवारी, ब्लॉक समन्वयक श्री महेन्द्र मालवीय आदि उपस्थित थे।
क्रमांक 157/2613/चंदेलकर
रोजगार मेले में 234 आवेदकों का प्रारंभिक चयन शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ शासन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आज शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर में जिला रोजगार कार्यालय शाजापुर द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 325 आवेदकों ने भाग लेकर साक्षात्कर दिया, जिसमें 234 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
रोजगार मेले का अवलोकन कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया। कलेक्टर द्वारा मेले मे उपस्थित युवाओं को उत्साहवर्धन कर विभिन्न कंपनियो के प्रतिनिधियो से चर्चा कर चयनित युवाओ को ऑफर लेटर प्रदान किये गये एवं पोधा रोपण किया गया।
रोजगार मेले में आमंत्रित निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित नियोजकों ने भाग लिया, जिसमें एसजीएस मैन पावर एण्ड प्लेसमेंट सर्विस इन्दौर, नव भारत फर्टिलाईजर भोपाल यषस्वी एकेडमी फार स्किल उज्जैन शक्ति पंप इन्दौर, वेलस्पून इण्डिया प्रा0लि0 कछ गुजरात, शाहनी गु्रप इन्दौर, एसआईएस निमच, बेनमून फार्मा रिसर्च प्रा.लि.देवास. आदि एवं पार्ट टाइम जॉब हेतु इंश्योरेंस बेस्ड, एसबीआई लाइफ आदि कंपनियों के द्वारा विभिन्न पंदों पर साक्षात्कार लेकर 234 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह निंगवाल, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती गायत्रीसिंह, श्रमअधिकारी श्री आर.सी रजक, ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक श्री बलवन्त शितोले, जिला रोजगार कार्यालय श्री बी.एल गुवाटिया, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कोशल केन्द्र शाजापुर प्रबंधक श्री भरत चतुर्वेदी एवं आजिविका मिशन, आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के स्टाफ श्री मनोज पाठक, श्री राकेश फुलेरिया, श्री रविकुमार हंस, श्री आलोक शिवहरे, श्री राजेन्द्रसिंह राठौर, श्री देवनारायण मालवीय, श्री हरीश देवतवाल, श्री सचिन सोलंकी आदि के द्वारा सहयोग किया गया।
क्रमांक 158/2614/चंदेलकर

आइसेक्ट का पौधा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न
शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ ज़िला स्तरीय रोजगार मेले के दौरान आदर्श मॉडल ट्रेनिंग सेंटर आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 फलदार पौधों का रोपण कार्यक्रम कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गायत्री सिंह, ज़िला रोजगार अधिकारी श्री जितेंद्र निगवाल, ज़िला श्रम अधिकारी श्री आर सी रजक, एनआरएलएम ज़िला प्रबंधक श्री बलवंत शितोले, रोजगार कार्यालय से श्री बीएल गुवाटिया, पीएम के.के. शाजापुर से विशाल महिवाल, दीपक जाटव, सौदान सिंह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रधानमंत्री कौशल केंद्र प्रबंधक भरत चतुर्वेदी ने दी।
क्रमांक 159/2615/चंदेलकर

कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान 3.0 में सभी लोग सहभागी बने
कलेक्टर ने की आमजन से अपील
शाजापुर, 16 सितंबर 2021/ कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान 3.0 में जिले के सभी लोग सहभागी बने और प्रथम डोज लगाने से बचे हुए सभी नागरिक वैक्सीन लगवाकर अपने आप को कोरोना से सुरक्षित करें। जिले में अब तक 85 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है और उन्हें टीके से किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है।
यह अपील कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शाजापुर जिले के सभी निवासियों से की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आगे आकर वैक्सीनेशन के महाअभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चत करें। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया हैं वे टीका अवश्य लगवाएं। जिन्होंने अपना पहला टीका लगवा लिया है और जिनका दूसरा टीका बाकी है वे भी अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक अचूक शस्त्र है। सभी लोग इस अभियान में स्वयं और अपने परिचितों को टीका अवश्यक लगवाएं।
क्रमांक 160/2616/चंदेलकर

वैक्सीनेशन महाअभियान के आयोजन के लिए निर्देश जारी
शाजापुर, 16 सितंबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन बताया कि 17 सितंबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधयों तथा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से वैक्सीनेशन कार्य सम्पादित किया जाना है। इस संबंध में जनपद पंचायतों के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा समस्त मुख्य नगरपालिका/नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि कोविन पोर्टल से प्राप्त डाटा संबंधित बीएलओ के मतदान केन्द्र वाले डाटा से सत्यापन उपरांत कोविड-19 टीके के प्रथम डोज से शेष रहे नागरिकों एवं द्वितीय डोज के पात्र नागरिकों का डाटा तैयार करवाएं। उक्त कार्य के लिए ग्राम पंचायत सचिव, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगरपालिका कर्मचारियों से आवश्यक सहयोग लें। ग्राम पंचायत सचिव, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगरपालिका कर्मचारियों के माध्यम से सघन भ्रमण करके कोविड-19 टीके के प्रथम डोज से शेष रहे नागरिकों का शतप्रतिशत टीकाकरण एवं द्वितीय डोज के पात्र नागरिकों का टीकाकरण कार्य करवाना सुनिश्चत करेंगे। जिले के प्रत्येक ब्लॉक, ग्राम, वार्ड स्तर के आपदा प्रबंधन समूहों के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिको, साहित्यकारों, धर्मगुरूओं, शिक्षाविदो आदि को शासन निर्देश अनुसार वैक्सीनेशन से शेष नागरिकों की सूची उपलब्ध करवाते हुए आगामी आवश्यक कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें।
क्रमांक 161/2617/चंदेलकर
“मद्य निषेध सप्ताह” 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा
शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 तक “मद्य निषेध सप्ताह” मनाया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती मद्यपान की प्रवृत्ति, नशीली दवा और मादक पदार्थों के दुष्परिणाम से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराने और नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनजाग्रति एवं चेतना निर्माण किया जाना है। भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें उपचार व परामर्श तथा जनजाग्रति संबंधी कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि लोग नशा मुक्ति की ओर प्रेरित हो सकें।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने संबंधित अधिकारियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए है। मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर होने वाले कार्य स्थानीय स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पलान करते हुए कराये जाए, ताकि समाज में पनप रहे नशा सेवन के प्रचलन तथा इससे होने वाले आपराधो को भी रोका जा सके।

मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 के अवसर पर होने वाले कार्य

महात्मा गांधी की जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान-वेबिनार, नशामुक्ति के लिये जन-जाग्रति हेतु रैली और नुक्कड़ नाटकों का मंचन कराया जाये। स्थानीय विद्यालयों में नशामुक्ति विषयक प्रतियोगितायें, प्रश्न मंच का आयोजन, ग्राम सभाओं में नशामुक्त ग्राम बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित कराया जाकर, पालन कराया जाये। ग्राम स्तर, नगरीय स्तर पर स्थानीय व्हाट्सअप ग्रुप तैयार कर नशामुक्ति के संदेशों एवं लघु फिल्मों को भेजा जाये। स्व-सहायता समूह, शौर्यदलों द्वारा स्थानीय स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया जाये। ग्राम स्तर, शहरी स्तर पर नशामुक्ति अभियान हेतु स्थानीय वॉलेंटियर तैयार किये जायें। नशा पीडि़तों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्पों का आयोजन कराया जाये। साथ ही नशामुक्ति पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाये। नशाबंदी साहित्य, पोस्टर, पेम्पलेट आदि का वितरण कराया जाए।
क्रमांक 162/2618/चंदेलकर/राम उइके

जिले की समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र
की ग्राम पंचायत सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने म.प्र. शासन गृह विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र जिला शाजापुर एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है।

जिसके अनुसार जिले की नगरीय सीमा/ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित होने वाले सभी सामाजिक / राजनैतिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक आयोजन / मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होते है, उक्त समस्त प्रकार के आयोजन प्रतिबंधित रहेगें। सभी धार्मिक / पूजा स्थल खुल (ईद गाह को छोड़कर) में स्थान की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए एक समय में अधिकत 50 व्यक्ति पूजा/ अर्चना कर सकेंगे। इस बाबत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन धार्मिक / पूजा स्थल के प्रबंधन को कराना बंधनकारी होगा। समस्त प्रकार की दुकाने, व्यावसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय, शॉपिंग माल, जिम अपने नियत समय में खुल सकेंगे। सिनेमा घर, थिएटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किए जा सकेंगे। सिनेमा घर संचालक को कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त वृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य सकेंगें तथा निर्माण गतिविधियां सतत् खुल सकेंगी। जिम एवं फिटनेस सेंटर्स 50% क्षमता पर कोविड प्रोटोकोल की शर्त का पालन करते हुए खुल सकेंगें। समस्त खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे, किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे। समस्त रेस्टोरेंट 100 प्रतिशत क्षमता से कोविड-19 प्रोटोकोल की शर्त का पालन करते हुए से रात्रि 10.00 बजे तक खुल सकेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 100 हो सकेगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। अधिकतम 50 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी। रूल ऑफ सिक्स के अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 06 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंधित रहेगा। जिले की समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।

दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 (2) के तहत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांक 163/2619/चंदेलकर/राम उइके

जिला स्तरीय तम्बाकु नियंत्रण समिति का गठन
शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री दिनेश जैन ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम अंर्तगत शाजापुर जिले में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय तम्बाकु नियंत्रण समिति (डी.टी.सी.सी.) का गठन किया है।

जिला स्तरीय तम्बाकु नियंत्रण समिति में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन अध्यक्ष रहेंगे। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजु निदारिया को सचिव तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार चंदेलकर, जिला खाद्य निरीक्षक श्री आर.के. काम्बले, जिला औषधी निरीक्षक श्री प्रदीप अहिरवार, प्रमुख ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ श्री प्रदीप वेद्य, बीकेएसएन कॉलेज प्राचार्य श्री आर.के. राठौर एवं शा.उत्कृष्ट विद्यालय व्याख्याता श्री ओमप्रकाश पाटीदार को सदस्य बनाया है।
क्रमांक 164/2620/चंदेलकर/राम उइके

केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
शाजापुर, 16 सितम्बर 2021/ जिले के शत-प्रतिशत दिव्यांग छात्र, छात्राओं को भारत सरकार की दिव्यांग छात्रवृत्ति की योजना से लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य अनुरूप ऑन लाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सुश्री प्रियंका वर्मा ने बताया कि सत्र 2021-22 हेतु जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं को प्राप्त होने वाली प्री-मैट्रिक (कक्षा 9वीं एवं 10वीं), पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11वीं एवं 12वीं) एवं स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य सभी उच्च शिक्षा पाठयक्रम के छात्र- छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन के लिए ऑन लाईन पंजीयन गत 18 अगस्त 2021 से प्रांरभ कर दिये गये है।

आवेदक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के http:www.scholarships.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि प्री-मैट्रिक हेतु 15 नवम्बर 2021 तथा पोस्ट मैट्रिक एवं स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य सभी उच्च शिक्षा पाठयक्रम हेतु 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। संबंधित संस्था द्वारा ऑन लाईन आवेदन सत्यापन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 निर्धारित है
क्रमांक 165/2621/चंदेलकर/राम उइके

वन स्टॉप सेंटर ने महिला को उसके परिवार से मिलवाया
शाजापुर, 16 सितंबर 2021/ जिले के वन स्टॉप सेन्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय के आदेश पर 12 सितम्बर को पुलिस बल के संरक्षण में एक लावारिस महिला को वन स्टॉप सेंटर जिला देवरिया भेजकर उसके परिवार के सुपूर्द किया गया।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों 08 सितंबर को थाना अकोदिया को कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली थी कि एक लावारिस महिला कुछ दिनों से स्टेशन पर घूम रही है। थाना प्रभारी ए.के. शेषा द्वारा तत्परता दिखाते हुए टीम के माध्यम से महिला को रेस्क्यू कर थाने लाया गया। उक्त महिला अपना पता सही से नही बता पा रही थी। महिला की सुरक्षा को देखते हुए उसे वन स्टॉप सेन्टर शाजापुर लाया गया। शुरूआत में यहां पर भी महिला पता सही से नही बता पा रही थी। प्रशासक नेहा जायसवाल व केस वर्कर कविता भावसार द्वारा लगातार महिला की काउसलिंग करने पर उसने अपना पता ग्राम विट्ठपुर थाना रूद्रपुर बताया, जो इंटरनेट पर सर्च करने पर जिला देवरिया, उत्तरप्रदेश में होने का पता चला।

प्रशासक नेहा जायसवाल द्वारा देवरिया जिले की प्रशासक से बात की गई तथा ग्राम विट्ठलपुर की कार्यकर्ता का दूरभाष नम्बर लिया गया। फिर कार्यकर्ता से दूरभाष के माध्यम से बात कर व उसे महिला का फोटो भेजकर सुनिश्चित किया गया कि महिला ग्राम विट्ठलपुर जिला देवरिया उत्तरप्रदेश की रहने वाली ही है।
————-

लोकसेवा केन्द्र से संबंधित निविदा 17 सितंबर को खोली जायेगी

शाजापुर, 16 सितंबर 2021/ शाजापुर जिले के लोकसेवा केन्द्रों के संचालन के लिए विगत 5 मार्च वर्ष 2019 में निविदाएं आमंत्रित की गई थी। निविदा प्रक्रिया की अंतिम तिथि के पूर्व उच्च न्यायालय में प्रकरण दायर होने के कारण निविदा प्रक्रिया यथा स्थिति में रखी गई थी। अब इन निविदाओं को 17 सितंबर को शाम 4.00 बजे खोली जायेगी। निविदा खोले जाने की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए निविदाकार 15 सितंबर 2021 शाम 5.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
क्रमांक 167/2623/चंदेलकर

तीन लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त
शाजापुर, 16 सितंबर 2021/ जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गत दिवस 15 सितंबर को मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में गश्त व दबिश के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क न्यायालयीन प्रकरण पंजीकृत किया व लगभग 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, आरक्षक दिनेश कौशिक, अमित शर्मा एवं सैनिक बाबूलाल गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अपडेट…. 3 अज्ञात हमलावरों ने मप्र के सारंगपुर में बाइक पर बैठे पत्रकार को मारी, कनपटी पर गोली, मौत     |     चिंतामण पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, लहसुन व बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।     |     प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ हुआ, जेनरिक दवाएं 50 से 90 प्रतिशत सस्ती मिलेंगी     |     स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का शुभारंभ,सभी नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें, अपने आसपास स्वच्छता रखें – विधायक श्री भीमावद     |     मक्सी में स्वच्छता संकल्प सेवा अभियान 2024 की शुरूआत श्रमदान से     |     रीवा के चाकघाट में मुख्यमंत्री करेंगे 33.68 करोड़ के निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण     |     इंदौर हिट एंड रन कांड के आरोपी को रईस दिखने का था शौक, इसलिए 8 लाख में खरीदी थी 11 साल पुरानी BMW     |     मोड़ पर बेकाबू होकर पानी से भरी खदान में गिरी कार, एक युवक सुरक्षित निकला, दूसरे की तलाश जारी     |     रायसेन में बस और एंबुलेंस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत     |     छतरपुर में तालाब में डूबने से दो जुड़वा बहनों की हुई मौत,एक को बचाते समय दूसरी बहन भी डूब गई     |