मक्सी| ग्रामीण क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस के प्रति लोगों को जागरुक करने कार्यशाला की जा रही हैं। इसी के तहत ग्राम जोकर के ग्रामिणों को जागरुक करने कार्यशाला आयोजित की। जिसमें 108 के ईएमटी पालसिंह राजपूत व पायलेट हारिश विश्वकर्मा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में दुर्घटनाओं के दौरान एंबुलेंस से निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। कोई भी फोन पर एंबुलेंस को कॉल कर सकता है। किस तरह 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई जा सकती है। साथ ही एम्बुलेंस में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। किन-किन परिस्थितियों में कॉल किया जाए, इसके बारे में भी ग्रामिणों को विस्तार से बताया।
उन्होंने ग्रामिणों से यह भी आग्रह किया कि अपने घरों के आसपास के डेंगू मच्छरों के लार्वा को पैदा करने वाले जमा पानी के पात्रों से पानी हटा दें। एक सप्ताह तक पानी जमा नहीं होने दें। साफ पानी के बर्तनों को ढक कर रखे।
इस अवसर पर बलरम सिसौदिया, अनोखेलाल, राजाराम सिसौदिया, सुनील कुमार सिसौदिया, बाबूलाल रजोरिया, तथा पायलेट श्री हरीश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :