शाजापुर आबकारी विभाग की कार्यवाही 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त शाजापुर By Shahzad Khan Last updated Sep 15, 2021 236 शाजापुर, 15 सितम्बर 2021/ जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में गत दिवस बेरछा क्षेत्र में गश्त व दबिश के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क न्यायालयीन प्रकरण पंजीकृत किया गया व 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया आरक्षक दिनेश कौशिक, अमित शर्मा एवं सैनिक बाबूलाल गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 236 Share