15 सितम्बर 2021 से जिले में ’’डेंगू पर प्रहार’ का महाअभियान का शुभारंभ, अनेक फोटो वीडियो के साथ खबर


शाजापुर, 15 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के आव्हान “डेंगू से जंग- जनता के संग” पर जिले में आज डेंगू पर प्रहार महाअभियान का शुभारंभ कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं श्री अम्बाराम कराड़ा द्वारा शाजापुर नगर के वार्ड क्रमांक 03 अयोध्या बस्ती से किया गया।

डेंगू पर प्रहार महाअभियान में कलेक्टर श्री जैन एवं श्री कराड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एंव शासकीय अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से सचेत रहने व 7 दिन से ज्यादा पानी इकट्ठा नहीं होने देने का अनुरोध किया। साथ ही डेंगू के लार्वा की खोज के लिए कलेक्टर श्री जैन एवं कराड़ा अयोध्या बस्ती के श्री राकेश सोन्ती, श्री अर्चना यादव, श्री भोलाराम आदि के घर भी गये। यहां ड्रम में एकत्रित किये हुए पानी की जाँच भी की। साथ ही उन्होंने इस बस्ती के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जन समुदाय से अपील की कि अभियान के दौरान घर में आये सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान दें।

अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें। घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिक रूप से नियमित साफ-सफाई करें। अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें। घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें। घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें। साथ ही कलेक्टर श्री जैन एवं श्री कराड़ा ने डेंगू से बचाव एवं उपचार से संबधित पेम्पलेट्स का वितरण भी किया।

इसके उपरांत दल महूपुरा वार्ड में भी गया। यहां निजी प्लाट पर जल जमाव को देखते हुए इस पर दवाई का छिड़गाव कराया। साथ ही प्लाट मालिक को निर्देश दिये कि वे पानी निकासी का इंतजाम करें।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, मलेरिया अधिकारी श्री जाटव, श्री नवीन राठौर, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री अंकित आचार्य, श्री विजय जोशी सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

“डेंगू से जंग- जनता के संग”

प्रदेश में डेंगू से बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग- जनता के संग” अभियान चलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता डेंगू से बचाव के लिए अपना कुछ समय स्वच्छता के लिए दें, आज प्रात: 10.00 बजे से 10.30 बजे तक अपने घर की सफाई करें। उन्होंने कहा था कि सरकारी अमला तो अपना काम करेगा ही। इसके साथ ही आमजन भी इसके लिए आगे आएं, तभी अभियान को सफलता मिलेगी। अभियान के तहत फॉगिंग करने, लार्वा नष्ट करने, स्वच्छता कार्य और जहाँ जल भराव है, वहाँ दवाई डालने के कार्य शासकीय अमला करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि कम से कम अपने घरों में सात दिन से अधिक जल का जमाव नहीं होने दें। ज्यादा दिन तक किसी भी टंकी, बर्तन, गड्ढे और कूलर में अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करें। गड्ढे इत्यादि में लार्वा मारने की दवा डाली जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील में जनता से कहा था कि अपने घरों की सफाई करें, कहीं भी पानी भरा नहीं रहने दें। आवश्यक हो तो लार्वा समाप्त करने के लिए जमा पानी में दवाई भी डालें। इसके अलावा कूलर, गड्ढे, पानी की टंकी भी चेक कर लें, क्योंकि डेंगू का लार्वा इन स्थानों पर भी पनपता है। इसके लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि जन-सहयोग से डेंगू से मिलकर जंग लड़ेंगे और जीतेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |