वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 8 ग्राम पंचायतों से शाजापुर कलेक्टर ने आज क्या चर्चा की, देखें खबर

शाजापुर
——
कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा ग्राम पंचायतों के नागरिकों की समस्याओं एवं कोरोना महामारी से बचाव तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए प्रति मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग की जा रही है। आज संपन्न हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया की 8 ग्राम पंचायतों जिसमें डंगीचा, गुलाना, उकावता, चौमा, मंगलाज,बोलाई, केवड़ाखेड़ी एवं मो. बड़ोदिया के ग्रामीणों एव स्थानीय सरपंच व सचिव से कलेक्टर ने चर्चा कर जानकारी ली।

कलेक्टर श्री जैन ने वृद्धावस्था पेंशन वितरण की जानकरी ली। कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही वृद्धजनों को पेंशन घर में ही मिलेगी, ऐसा प्रबंध किया जा रहा है। पेंशनर्स को पेंशन राशि पाने के लिए बैंक या पोस्टऑफिस तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, डाकिया या बैंक के बीसी स्वयं पेंशन देने आयेंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राशन की दुकान से आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। गुलाना के सरपंचन बताया कि उनके ग्राम में पानी की समस्या है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत से कहा कि वर्षा जल संग्रहण के लिए छोटी-छोटी संरचनाएं बनाएं। पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम गुलाना के लिए रेट्रोफिटिंग के अंतर्गत्‍ योजना शासन से स्वीकृत हुई है। ग्राम उकावता के ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क खराब है। उनके ग्राम का सफाई कम्रचारी स्वयं काम नहीं करता है और दूसरों को करने भी नहीं दे रहा है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री विनोद कुमार चौहान को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ग्राम चौमा के ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में माध्यमिक विद्यालय में 195 बालक बालिकाएं है और केवल एक शिक्षक पदस्थ है। कलेक्टर ने डीपीसी श्री राजेनद्र शिप्रे को युक्ति युक्त करण करने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम चौमा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित पुलिया छोटी होने से अवागमन बाधित होने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के परियोजना अधिकारी को कार्रवई करने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिये। मंगलाज के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलाज से किलोदा स्वीकृत मार्ग का कार्य अब तक शुरू नहीं पुआ है। ग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने जिला पंचायत परियोजना अधिकारी को निर्दैश दिये कि वे तालाब निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें। बोलाई के ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां पानी तो पर्याप्त है, किन्तु कुछ मोहल्लों में सप्लाई लाइन नहीं होने के कारण जल वितरण नहीं हो पा रहा है। ग्राम बोलाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की भर्ती के लिए बिस्तर संख्या बढ़ाने का अनुरोध भी ग्रामीणों ने किया। केवड़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में बीएसएनएल की ऑप्टिकल फायबर की लाइन डली हुई है, किन्तु चालू नहीं है। कलेक्टर ने ई-गर्वर्नेन्स मैनेजर को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कार्रवाई करें। ग्रामीणों ने ग्राम गिराना में डीपी खराब होने एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया। ग्राम पंचायत मो. बड़ोदिया के सरपंच ने बताया कि ग्राम में विद्युत लाइन जलने की समस्या बार-बार आ रही है। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री संदीप भायरे को तत्काल आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिये। साथ ही बड़ी ग्राम पंचायत होने के कारण यहां कचरा संग्रहण के लिए वाहन की आवश्यकता के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चोरियां बढ़ रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |