शाजापुर
—-
अधिकारियों के सफ़लतम प्रयास सेतीन दिन में 206 ग्रामों में शतप्रतिशत वेक्सीनेशन
अब तक 326 ग्राम पंचायतों में से 316 ग्रामपंचायते शत प्रतिशत वेक्सिनेटेड
—-
9 से 11 सितंबर तक चले महाभियान की सफलता के लिए 36 नोडल अधिकारी बनाये गए थे
—
कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य मे तेजी लाने और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शतप्रतिशत पात्र नागरिको को प्रथम डोज लगाने के लिये 9 सितंबर से चलाए गए तीन दिवसीय महाभियान का आज समापन हुआ। महाभियान के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने 36 नोडल अधिकारी बनाये गए थे। इन अधिकारियों को तीन दिनों तक अलग ग्रामो में जाकर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
कलेक्टर श्री जैन कलेक्टर द्वारा कोविड- 19 की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों के टीकाकरण हेतु 03 दिवसीय महा अभियान चलाया गया। जिसमें दिनांक 09 सितम्बर 2021 को कुल 59 ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकारण किया गया दिनांक 10 सितम्बर 2021 को कुल 72 ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकारण किया गया एवं दिनांक 11 सितम्बर 2021 को कुल 75 ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकारण किया गया। अब उक्त ग्रामों में कोई भी पात्र नागरिक कोविड-19 टीके के प्रथम डोज से वंचित नहीं है। जिला शाजापुर आज दिनांक तक कुल 6 लाख 98 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें जिले की कुल 326 ग्राम पंचायतों में 316 ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है एवं जिले की 04 नगर परिषद अकोदिया, मक्सी, पानखेड़ी एवं पोलायकला में भी शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। उक्त कार्य हेतु बीएलओ, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कराया जाकर टीकाकरण से शेष रहे नागरिकों की सूची तैयार करवाई गई एवं टीकाकरण से शेष रहे लोगो को वैक्सिनेट करने हेतु मोबाईल टीमों का गठन किया गया। समस्त मोबाइल टीम द्वारा 03 दिवसीय महा अभियान में गाँव-गाँव जाकर चिन्हित लोगों को वैक्सिनेट किया गया। जिसमें प्रथम दिवस दिनांक 09 सितम्बर को कुल 3982 व्यक्तियों को द्वितीय दिवस दिनांक 10 सितम्बर को कुल 4488 व्यक्तियों को एवं तृतीय दिवस दिनांक 11 सितम्बर को कुल 4842 व्यक्तियों को वैक्सिन लगाई गई ।
जिला शाजापुर में 03 दिवसीय वैक्सिनेशन महा अभियान हेतु जिले के 36 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाकर उक्त कार्य पूर्ण किया गया, जिसकी सतत् मॉनिटरिंग श्रीमती मीशा सिंह (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत शाजापुर), श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय (अपर कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव (अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर) श्रीमती शैली कनाश (अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर) द्वारा की गई, जिसके फल स्वरूप उक्त 03 दिवसो में जिला शाजापुर के कुल 206 ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रथम डोज का कार्य संपन्न हुआ। नोडल अधिकारी के रूप में श्री मेघा सुमन जिला उद्योग अधिकारी श्री प्रवीण रघुवंशी जिला विपणन अधिकारी, सुश्री मंदाकिनी दीक्षित जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता उपायुक्त सहाकारिता, श्री हेमन्त शिवहरे महाप्रबंधक म.प्र.ग्रा.स.परि. शाजापुर श्री विक्रमसिंह मालवीय जिला सेनानी, श्री एच. आर. सुमन जिला आपूर्ति अधिकारी श्री पंकज कुमार दवे परियोजना अधिकारी मो बड़ोदिया, श्री अखिलेश मालवीय अधीक्षक भू-अभिलेख, श्रीमती सुषमा भदौरिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, श्री केके पराशर सब इंजीनियर लो.नि.वि. श्री परीक्षित कनाश अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, श्री सतीश आगर महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, श्री रविन्द्र कुमार वर्मा कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि., श्री राजेन्द्र शिप्रे डी.पी.सी. शाजापुर श्री केएस यादव उपसंचालक कृषि विभाग, श्री हेमन्त अग्रवाल नायब तहसीलदार कालापीपल, श्री के के रैकवार सीईओ जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मार्यादित, श्री विष्णुप्रसाद नागर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, श्री व्ही. एस. चौहान कार्यपालन यंत्री पीएचई, श्री दिनेश मिश्रा परियोजना अधिकारी सुश्री रीना सोलंकी परियोजना अधिकारी म.बा.वि.वि.शाजापुर, श्री टीके परमार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, सुश्री नेहा जायसवाल, डॉ. केएस डामोर अनुविभागीय अधिकारी पीएचई, श्री राकेश खजुरिया तहसीलदार शुजालपुर, श्री चन्द्रमान सोनी अन्त्यावासी समिति शाजापुर श्री कमलसिंह परमार मुख्य नगर पालिका अधिकारी पानखेडी, श्री मनीष कुमार चौहान उपसंचालक उद्यानिकी विभाग शाजापुर का सरहानीय सहयोग रहा। जिला स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जिसका संचालन ई-गवर्नेस टीम द्वारा किया गया कंट्रोल रूम की टीम द्वारा जिले में हो रहे वैक्सिनेशन महा अभियान की प्रति घंटे की प्रगति रिपोर्ट तैयार की गई ।
09 सितम्बर 2021 को ग्राम कांकडी, पिपलोदा, टुकराना, रामपुरा गुर्जर, बाईहेडा, बिकला खेड़ी, दिल्लोद, बापचा खाम खेडा, लाहोरी पिपलिया इंदौर सेतखेड़ी, पीर उमरोद, पलसवाद सोन, रेहली, बटवाडी, बिरगोद, बर्डिया गुर्जर, गोयला, फावका चौमा, सोगडिया, भण्डेडी, देवरीमुल्ला, नागझिरी, उमरिया दया, करजू, जसवाडा, सरसोदिया, निपानिया करजू, गाडराखेडी, मण्डोदा, कुम्हारिया पाल शादीपुरा, नोलाया. घनसोदा सु, सलसलाई पलसावद, मोरटा मलोथर, बांगली, देवला बिहार, कुलमनखेडी, कालापीपल, खोकराकला, तिलावद मैना, कादीखेडी, कनाडिया, खरदोनकला, कोठरी, मनसाया, मो मछनाई, फरड, पिपलियानगर, शेरपुरा, रनायल, कोलवा, भान्याखेडी, घट्टी मुख्यतार पुर, खमलाय में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया गया।
10 सितम्बर 2021 को ग्राम कुंकडी, अभयपुर, बरवाल, बज्जाहेडा, हिरपुरटेका, भदोनी, पतोली, खेरखेडी, मुल्लाखेडी, पिपल्या गोपाल, खेडा, आक्या साजोद कपालिया, बडनपुर, चौसलाकुल्मी, टाण्डा पिन्दोनिया, रेहलीसेमलीया, अरोलिया, हरियाणी, लसुल्डिया जगमाल, डोकरगांव, छतरावदा, गोविन्दा, बुरलाय, देहरीपाल, मांगलिया, बरनावद, मो बड़ोदिया, सारसी, पचावता, जलोदा शा.. पेंवची, दुग्धा, अजनई, खेडीनगर, कमलिया, पिपलोद, चितौनी, उण्डई, मगरोला, मेहरखेडी, लसूरपुर, गैरखेडी, पंचदेहरिया, खेजडिया, राघोघेडी, खोकराकलॉ रिछडी मुरादाबाद, भैसायगढा, निपान्या खन्जर, चारखेडी, चायनी ढाबलाधीर कालापीपल गांव चाकरोद, लसुल्डया मलक, हडलायखुर्द, बागोदा, रोसला, जाबडिया घरवास कुमेर, बेरछा दातार, सखेडी, देवली, खडी, मोरटाकेबडी, खाटसूर, किठोर, कैथलाय, सिमरोल शु, धतुरिया, घुन्सी, लालाखेडी, घटियाखुर्द, पाडली में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया गया।
इसी तरह 11 सितम्बर 2021 को ग्राम – निछमा, निपान्याडाबी, रामपुरा मेवासा, हिरपुरबज्जा, लोहरवास, छापीहेडा, नारायणगांव, ताण्डा बोडी, सॉपखेडा, आला उमरोद, बमोरी, रिछोदा, मेहन्दी लडावद, सिरोलिया, झोकर, सुरजपुर, हनोती, मालीखेडी, तिलावद गोविंद, रंथभवर, देंदला, पचोर, टंगनी, बिजाना, कडुला, माल्याहेडी, मोहना, भंवरासा, मताना, खेरिया एमा, कुम्हारिया खास डगीचा, उकावता, कमरदीपुर उगाह, अमलावती पटलावदा, टिटवास उगली ताजपुर गौरी नरोला
हीरापुर नगरानिया, डुंगलाय, ढावलाघोंसी, गणेशपुर, बेहरावल, ईमलीखेडा, लसुल्डया गौरी, भरदी, पासीसर, सिलोदा, निपान्या हिसामुद्दीन, कनाडिया, अरन्याकलों, रोलाखेडी, कोठडी, बमूल्यामूछाली, कोलवा पोचानेर, बौल्दा अरन्याखुर्द पाडल्या बटवाडी, चोकी हिदायतपुर किलोदा, अययापुर, मुडलाय, गुलाना, जलोदा शु दास्ताखेडी, बोलाई में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किया गया।
—
अभियान की सफलता के लिए प्रंशसा
—
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने टीकाकरण कार्य मे लगें सभी अधिकारियों एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को महाभियान की सफलता के लिये प्रशंसा की है।
#mpvaccinationmahaabhiyaan2
#JansamparkMP