शासकीय जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करने के लिए समिति का गठन
—–
शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने लोक निर्माण विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण के भवनों एवं जिले के समस्त शासकीय जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करने के संबंध में तकनीकी समिति का गठन किया है।
लोकनिर्माण विभाग के समिति में कार्यपालन यंत्री को अध्यक्ष बनया है। साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग शाजापुर कार्यपालन यंत्रभ्, लोक निर्माण विभाग (संबंधित) अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला पंजीयक विभाग सत्र रजिस्ट्रार को समिति में सदस्य बनाया है।
गठित समिति जिले के समस्त शासकीय जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करने के संबंध में तकनीकी समिति द्वार डिस्मेंटल किये जाने वाले भवन का स्थल निरीक्षण किया जायेगा। तकनीकी समिति द्वारा स्थल निरीक्षण उपरांत दस्तावेज यथा प्राक्कलन, भवन को डिस्मेंटल किये जाने के लिए निर्धारित समिति का प्रमाण पत्र, वर्तमान मूल्य, पुस्तरीय मूल्य, मलबे की राशि, डिस्मेंटल राशि, फोटोग्राफ्स, नक्शा कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा। समिति द्वारा बैठक आयोजित कर डिस्मेंटल किये जाने वाले भवन का अनुमोदन किया जायेगा।