किसानों के सम्मान में सिकरवार मैदान में,शुजालपुर में 9 सितंबर को कांग्रेस नेता श्री सिकरवार के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन,ओर स्वाभिमान यात्रा का आयोजन, देखे खास खबर
शहजाद खान – हो गई पीर पर्वत सी अब पिघलना चाहिए अब तो इस हिमालय से गंगा निकलना चाहिए इस पंक्ति को इंगित करते हुए सुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी रहे रामवीर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में 9 सितंबर गुरुवार को किसानों की आवाज विशाल धरना प्रदर्शन के माध्यम से बुलंद होगी इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा कि शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भ्रमण करते हुए रैली सुजालपुर के राम मंदिर के सामने पहुंचेगी यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री क्षेत्र के पूर्व सांसद और सोनकच्छ के विधायक सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहेंगे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शाजापुर प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और किसान स्वाभिमान यात्रा विशाल धरना प्रदर्शन और बाइक रैली में सम्मिलित होंगे बाइक रैली सुबह 8:बजे ग्राम किठौर से शुरू हो जाएगी जो विभिन्न गांव में होती हुई दोपहर 2:00 बजे सभा स्थल पर पहुंचेगी
आपको बता दें श्री रामवीर सिंह सिकरवार वर्तमान में शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं चाहे कोरोना का हाल हो या अन्य कोई आयोजन वह हमेशा जनता के बीच में ही नजर आते हैं इस कार्यक्रम को लेकर भी उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है हम किसान भाइयों के साथ मिलकर उनकी समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनका अधिकार मिल सके